डॉलर के मुकाबले रुपया 37 पैसे टूटा

By भाषा | Published: November 26, 2021 05:25 PM2021-11-26T17:25:28+5:302021-11-26T17:25:28+5:30

Rupee breaks 37 paise against dollar | डॉलर के मुकाबले रुपया 37 पैसे टूटा

डॉलर के मुकाबले रुपया 37 पैसे टूटा

मुंबई, 26 नवंबर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 37 पैसे की गिरावट के साथ 74.89 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली तथा कोरोना की नयी किस्म को लेकर चिंता के बीच निवेशकों के सतर्क रुख के साथ रुपये की विनिमय दर में गिरावट आयी।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.60 के स्तर पर खुला। कारोबार के दौरान यह दिन के उच्चतम स्तर 74.58 रुपये और निम्नतम स्तर 74.92 रुपये पर गया। अंत में डॉलर के मुकाबले 37 पैसे की गिरावट के साथ 74.89 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बृहस्पतिवार को यह 74.52 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 1,687.94 अंक की गिरावट के साथ 57,107.15 अंक पर बंद हुआ।

छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.34 प्रतिशत घटकर 96.44 पर आ गया।

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 5.50 प्रतिशत घटकर 77.70 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee breaks 37 paise against dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे