आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड ने बीते साल सर्वाधिक वस्त्र निर्यात कारोबार किया

By भाषा | Published: April 15, 2021 11:13 PM2021-04-15T23:13:00+5:302021-04-15T23:13:00+5:30

RSWM Ltd. did the maximum textile export business last year | आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड ने बीते साल सर्वाधिक वस्त्र निर्यात कारोबार किया

आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड ने बीते साल सर्वाधिक वस्त्र निर्यात कारोबार किया

जयपुर,15 अप्रैल भीलवाड़ा ग्रुप की कंपनी आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड ने 2020 में राजस्थान से सबसे अधिक वस्त्र निर्यात कारोबार किया। कंपनी के यहां जारी बयान के अनुसार राजस्थान सरकार के उद्योग विभाग ने 2020 में आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड द्वारा सर्वाधिक निर्यात कारोबार की मान्यता प्रदान की है।

आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक रिजू झुनझुनवाला ने बयान में कहा, ‘‘हम निरंतर उत्कृष्टता के लिए प्रयासरत रहे हैं जिसके लिए राजस्थान सरकार ने मान्यता दी है और हम सरकार का आभार व्यक्त करते हैं। इससे कम्पनी, इसके भागीदार, कर्मचारी की प्रगति और न केवल राजस्थान राज्य बल्कि पूरे देश की अर्थव्यवस्था में योगदान की हमारी प्रतिबद्धता मजबूत होती है।’’

इसके अनुसार आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड भारत के सबसे बड़े सिंथेटिक और स्पन यार्न उत्पादकों और निर्यातकों में एक है और 78 देशों को निर्यात करती है। यह एनएसई और बीएसई दोनों में सूचीबद्ध कम्पनी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RSWM Ltd. did the maximum textile export business last year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे