जल जीवन मिशन की 49 परियोजनाओं के लिए 695.40 करोड़ रुपये की मंजूरी

By भाषा | Updated: November 10, 2021 21:09 IST2021-11-10T21:09:08+5:302021-11-10T21:09:08+5:30

Rs 695.40 crore approved for 49 projects of Jal Jeevan Mission | जल जीवन मिशन की 49 परियोजनाओं के लिए 695.40 करोड़ रुपये की मंजूरी

जल जीवन मिशन की 49 परियोजनाओं के लिए 695.40 करोड़ रुपये की मंजूरी

जयपुर, 10 नवंबर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जल जीवन मिशन के तहत 49 जलापूर्ति परियोजनाओं के लिए 695.40 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति के प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की है।

एक सरकारी बयान के अनुसार वित्त विभाग द्वारा मिशन के तहत 5 करोड़ रूपये से अधिक की 41 जलापूर्ति योजनाओं, 6 स्वीकृत परियोजनाओं की संशोधित लागत, मोरेल नदी पर सांचोली (सवाई माधोपुर) में एनिकट निर्माण के लिए 16.26 करोड़ तथा सूरजपुरा से सांभर तक पारेषण पाइपलाइन के लिए 265.96 करोड़ की परियोजना सहित कुल 49 परियोजनाओं के लिए 695.40 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति का प्रस्ताव भेजा गया था।

मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी से जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन को गति मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2021-22 के बजट में 20 लाख घरों को चरणबद्ध रूप से पेयजल कनेक्शन से जोड़ने की घोषणा की गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rs 695.40 crore approved for 49 projects of Jal Jeevan Mission

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे