रॉयल एनफील्ड की जुलाई में बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 44,038 इकाई रही
By भाषा | Updated: August 1, 2021 21:04 IST2021-08-01T21:04:51+5:302021-08-01T21:04:51+5:30

रॉयल एनफील्ड की जुलाई में बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 44,038 इकाई रही
नयी दिल्ली, एक अगस्त दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने रविवार को कहा कि जुलाई 2021 में उसकी कुल बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 44,038 इकाई हो गयी।
रॉयल एनफील्ड ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 40,334 इकाइयां बेची थीं।
बयान के अनुसार कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले महीने 39,290 इकाई रही, जो जुलाई 2020 के 37,925 इकाई के मुकाबले चार प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने बताया कि उसका निर्यात पिछले महीने 97 प्रतिशत बढ़कर 4,748 इकाई हो गया जो एक साल पहले इसी महीने में 2,409 इकाई था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।