रूट नेचुरल ने भारत में सौंदर्य उत्पादों के लिए पोर्टल शुरू किया
By भाषा | Updated: June 22, 2021 20:07 IST2021-06-22T20:07:46+5:302021-06-22T20:07:46+5:30

रूट नेचुरल ने भारत में सौंदर्य उत्पादों के लिए पोर्टल शुरू किया
नयी दिल्ली, 22 जून स्वदेशी ई-कॉमर्स सौंदर्य कंपनी रूट नेचुरल ने मंगलवार को भारत में अपना पोर्टल शुरू करने की घोषणा की।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह खासतौर भारतीय त्वचा को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए रसायन मुक्त स्किन केयर उत्पाद उपलब्ध कराने का एक मंच है।
कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य भारत में विकसित किए गए ऐसे उत्पाद पेश करना है जिनमें प्राकृतिक रूप से हासिल की गयी सामग्रियों का इस्तेमाल किया जाता है।
रूट नेचुरल की संस्थापक पूजा पार्कर ने कहा, "हमारी अपनी मिट्टी में त्वचा की देखभाल के लिए उपचार भरे पड़े हैं। इनसे रूट नेचुरल की अवधारणा का जन्म हुआ जो अपने फॉर्मूलेशन में प्राकृतिक एवं सुरक्षित सामग्री का इस्तेमाल करने का वादा करने वाले सभी भारतीय स्किन केयर ब्रांड का एक मंच है।"
रूट नेचुरल पोर्टल पर करीब 18 स्किन केयर ब्रांड के उत्पाद उपलब्ध हैं। इनमें ऑर्गेनिक हारवेस्ट, मेराकी लेन्स, मा अर्थ बोटैनिकल और मिराकल हर्ब्स शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।