रोलेक्स रिंग्स के आईपीओ को अंतिम दिन अब तक 107.82 गुना अभिदान मिला
By भाषा | Updated: July 30, 2021 17:45 IST2021-07-30T17:45:20+5:302021-07-30T17:45:20+5:30

रोलेक्स रिंग्स के आईपीओ को अंतिम दिन अब तक 107.82 गुना अभिदान मिला
नयी दिल्ली, 30 जुलाई निवेशकों की भारी प्रतिक्रिया के बीच ऑटो कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी रोलेक्स रिंग्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को अंतिम दिन अब तक 107.82 गुना अभिदान मिल चुका है।
एनएसई के पास दोपहर साढ़े तीन बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 731 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत कुल 61,30,15,392 शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी थी, जबकि 56,85,556 शेयरों की पेशकश की गई थी।
पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 127.82 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 277.10 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 23.84 गुना अभिदान मिला।
आईपीओ के तहत 56 करोड़ रुपये तक का ताजा निर्गम और 75 लाख इक्विटी शेयरों बिक्री पेशकश शामिल है। इस पेशकश के लिए कीमत का दायर 880-900 रुपये प्रति शेयर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।