Rojgar Mela 2023: कल 51000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे पीएम मोदी, 'रोजगार मेला' देशभर में 46 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 25, 2023 18:46 IST2023-09-25T18:45:20+5:302023-09-25T18:46:19+5:30

Rojgar Mela 2023: कर्मचारी डाक विभाग, भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में अपनी सेवाएं देंगे।

Rojgar Mela 2023 PM narendra Modi will distribute 51000 appointment letters tomorrow 'Employment Fair' will be organized 46 places across country | Rojgar Mela 2023: कल 51000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे पीएम मोदी, 'रोजगार मेला' देशभर में 46 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा 

file photo

Highlightsपीएमओ के मुताबिक 'रोजगार मेला' देशभर में 46 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। 680 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए गए हैं।

Rojgar Mela 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती किये जाने वाले कर्मचारियों को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी। पीएमओ के मुताबिक 'रोजगार मेला' देशभर में 46 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।

नए कर्मचारी डाक विभाग, भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में अपनी सेवाएं देंगे। पीएमओ ने कहा कि रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है।

उम्मीद है कि यह आगे रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण तथा राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘‘ नवनियुक्त कर्मचारियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल 'कर्मयोगी प्रारंभ' के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है, जहां 'कहीं से किसी भी उपकरण' से सीखने के प्रारूप के तहत 680 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए गए हैं। ’’

Web Title: Rojgar Mela 2023 PM narendra Modi will distribute 51000 appointment letters tomorrow 'Employment Fair' will be organized 46 places across country

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे