सड़क सुरक्षा प्रौद्योगिकी के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय, मैप माइ इंडिया, आईआईटी मद्रास ने किया समझौता
By भाषा | Updated: December 17, 2021 20:10 IST2021-12-17T20:10:45+5:302021-12-17T20:10:45+5:30

सड़क सुरक्षा प्रौद्योगिकी के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय, मैप माइ इंडिया, आईआईटी मद्रास ने किया समझौता
नयी दिल्ली, 17 दिसंबर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय, आईआईटी मद्रास और मैप माइ इंडिया ने चालक एवं सड़क सुरक्षा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग के लिए शुक्रवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए और जनता के लिए नि:शुल्क इस्तेमाल वाली ‘नेविगेशन ऐप’ संयुक्त रूप से पेश की
आधुनिक डिजिटल नक्शे की प्रदाता कंपनी मैम माइ इंडिया ने एक बयान में कहा कि ‘नेविगेशन ऐप’ का इस्तेमाल करने पर रास्ते में आगे आने वाले दुर्घटना संभावित क्षेत्रों के बारे में उपयोगकर्ता को चेतावनी मिल सकेगी। इसमें स्पीड ब्रेकर, तीखे मोड़, गड्ढों की जानकारी भी दी जाएगी ताकि चालक सतर्क रहते हुए वाहन चला सके और हादसे से बच सके।
इसमें बताया गया कि उपयोगकर्ता और प्राधिकार इस ऐप पर हादसों, असुरक्षित इलाकों, सड़क एवं यातायात संबंधी मुद्दों की जानकारी भी दे सकेंगे और इस जानकारी का आकलन आईआईटी मद्रास और मैप माइ इंडिया द्वारा किया जाएगा। इस जानकारी का इस्तेमाल सरकार सड़क संबंधी परिस्थितियों को बेहतर बनाने के लिए कर सकेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।