आर के सिंह ने आरा में अस्पतालों के लिए 50 आक्सीजन सिलिंडर, 50 कंसन्ट्रेटर्स की व्यवस्था की

By भाषा | Updated: May 22, 2021 21:25 IST2021-05-22T21:25:53+5:302021-05-22T21:25:53+5:30

RK Singh arranged 50 oxygen cylinders, 50 concentrators for hospitals in Ara | आर के सिंह ने आरा में अस्पतालों के लिए 50 आक्सीजन सिलिंडर, 50 कंसन्ट्रेटर्स की व्यवस्था की

आर के सिंह ने आरा में अस्पतालों के लिए 50 आक्सीजन सिलिंडर, 50 कंसन्ट्रेटर्स की व्यवस्था की

नयी दिल्ली, 22 मई केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कोविड ​​​​-19 महामारी के बीच बिहार के अपने संसदीय क्षेत्र आरा में अस्पतालों द्वारा उपयोग के लिए 50 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स और 50 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए हैं। उनके कार्यालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उनके कार्यालय ने ट्वीट किया कि अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों की मदद करने और जीवन बचाने के अपने प्रयासों को मजबूत करते हुए, बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री ने आरा में अस्पतालों द्वारा उपयोग के लिए 50 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स और 50 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की है।

यह उच्च गुणवत्ता वाले आयातित ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स और सिलेंडर अगले दो-तीन दिनों में जिला प्रशासन को सौंप दिए जाएंगे।

अलग से, बिजली मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सरकारी उपक्रम, पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) ने पूरे भारत भर में अपने कर्मचारियों को समय पर मदद करने के लिए सक्रिय रूप से विभिन्न पहल की हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RK Singh arranged 50 oxygen cylinders, 50 concentrators for hospitals in Ara

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे