महामारी की वजह से चीने में पुनरुद्धार प्रभावित, अर्थव्यवस्था सुस्त पड़ी

By भाषा | Updated: December 15, 2021 18:16 IST2021-12-15T18:16:36+5:302021-12-15T18:16:36+5:30

Revival in China affected due to epidemic, economy slows down | महामारी की वजह से चीने में पुनरुद्धार प्रभावित, अर्थव्यवस्था सुस्त पड़ी

महामारी की वजह से चीने में पुनरुद्धार प्रभावित, अर्थव्यवस्था सुस्त पड़ी

बीजिंग, 15 दिसंबर (एपी) कोरोना वायरस महामारी के नए स्वरूप, कमजोर मांग तथा आपूर्ति श्रृंखला की दिक्कतों की वजह से नवंबर में चीन की अर्थव्यवस्था की रफ्तार सुस्त हुई है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के प्रवक्ता फू लिंगुई ने कहा कि चीन की खुदरा बिक्री अक्टूबर की तुलना में घटी है। मुद्रास्फीति दबाव की वजह से वृद्धि को प्रोत्साहन के प्रयासों पर असर पड़ रहा है।

फू ने कहा कि महामारी अंकुशों की वजह से यात्रा और अन्य गतिविधियां सीमित हुई हैं। ऐसे में 4-20 फरवरी तक होने वाले बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक का कुल प्रभाव काफी सीमित रहेगा।

उन्होंने कहा कि वैश्विक वातावरण अधिक जटिल और गंभीर हो रहा है। हालांकि, चीन को इसके बावजूद इस साल अपने आर्थिक लक्ष्य हासिल होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि महामारी का नया स्वरूप ओमीक्रोन देश की स्वास्थ्य नीतियों और आर्थिक पुनरुद्धार दोनों के लिए चुनौती है।

चीन की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर जुलाई-सितंबर तिमाही में घटकर 4.9 प्रतिशत रही है। अप्रैल-जून में यह 7.9 प्रतिशत रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Revival in China affected due to epidemic, economy slows down

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे