कोविड प्रतिबंधों से एनएचएआई को वित्त वर्ष 2020-21 में करीब 3,512 करोड़ रु का राजस्व नुकसान: गडकरी

By भाषा | Updated: August 5, 2021 16:01 IST2021-08-05T16:01:55+5:302021-08-05T16:01:55+5:30

Revenue loss to NHAI due to Kovid restrictions in the financial year 2020-21 is about Rs 3,512 crore: Gadkari | कोविड प्रतिबंधों से एनएचएआई को वित्त वर्ष 2020-21 में करीब 3,512 करोड़ रु का राजस्व नुकसान: गडकरी

कोविड प्रतिबंधों से एनएचएआई को वित्त वर्ष 2020-21 में करीब 3,512 करोड़ रु का राजस्व नुकसान: गडकरी

नयी दिल्ली, पांच अगस्त भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को वित्त वर्ष 2020-21 में कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंधों के कारण 3,512.62 करोड़ रुपये के राजस्व के नुकसान का अनुमान है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में यह जानकारी दी।

उन्होंने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 और 2020-21 में अनुमानित उपयोगकर्ता शुल्क संग्रह क्रमशः 27,682.89 करोड़ रुपये और 28,548.05 करोड़ रुपये रहा।

गडकरी ने कहा, "वित्त वर्ष (वित्त वर्ष) 2020-21 में कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंधों के कारण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के शुल्क प्लाजा पर शुल्क संग्रह में 3,512.62 करोड़ रुपये के राजस्व के नुकसान का अनुमान है।"

उन्होंने कहा कि पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में किसानों द्वारा लगातार जारी विरोध प्रदर्शन के कारण, वित्त वर्ष 2020-21 में 58 शुल्क प्लाजा 12 दिनों से लेकर अधिकतम 182 दिनों तक बंद थे। इसके चलते 814.13 करोड़ रुपये का अनुमानित नुकसान हुआ।

मंत्री ने कहा, "केरल राज्य में त्रिवल्लम शुल्क प्लाजा और ओडिशा राज्य में पद्मनावपुर और सुखुपाड़ा शुल्क प्लाजा जैसे कुछ प्लाजा पर विरोध की छिटपुट घटनाएं देखी गयीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Revenue loss to NHAI due to Kovid restrictions in the financial year 2020-21 is about Rs 3,512 crore: Gadkari

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे