दिसंबर में कृषि, ग्रामीण मजदूरों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति घटी
By भाषा | Updated: January 20, 2021 18:12 IST2021-01-20T18:12:42+5:302021-01-20T18:12:42+5:30

दिसंबर में कृषि, ग्रामीण मजदूरों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति घटी
नयी दिल्ली, 20 जनवरी कुछ खाद्य पदार्थों की कीमत में कमी के चलते दिसंबर में कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति घटकर क्रमश: 3.25 प्रतिशत और 3.34 प्रतिशत रह गई।
श्रम मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक दिसंबर 2020 में सीपीआई-एएल (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक - कृषि मजदूर) और सीपीआई- आरएल (ग्रामीण मजदूर) घटकर क्रमश: 3.25 प्रतिशत और 3.34 प्रतिशत रह गया, जो नवंबर 2020 में क्रमश: छह प्रतिशत और 5.86 प्रतिशत था।
बयान के मुताबिक सीपीआई-एएल और सीपीआई-आरएल के खाद्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति क्रमश: 2.97 प्रतिशत और 2.96 प्रतिशत रही।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।