मौद्रिक नीति के पुनर्संतुलन में लगा है रिजर्व बैंक

By भाषा | Updated: November 10, 2021 22:39 IST2021-11-10T22:39:13+5:302021-11-10T22:39:13+5:30

Reserve Bank is engaged in rebalancing monetary policy | मौद्रिक नीति के पुनर्संतुलन में लगा है रिजर्व बैंक

मौद्रिक नीति के पुनर्संतुलन में लगा है रिजर्व बैंक

मुंबई, 10 नवंबर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने महामारी से बेहाल क्षेत्रों को तरलता सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए मौद्रिक कदमों को फलदायक बताते हुए बुधवार को कहा कि मौद्रिक नीति का पुनर्संतुलन एक जटिल एवं लंबी प्रक्रिया है।

दास ने कहा कि कोविड-19 महामारी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही केंद्रीय बैंक ने तरलता बनाए रखने की दिशा में जो भी कदम उठाए, वे हालात के अनुकूल साबित हुए। दास ने कहा, ‘‘हम वित्तीय व्यवस्था में तरलता का संतुलन साधने की कोशिश कर रहे हैं।’’

रिजर्व बैंक गवर्नर ने कहा, ‘‘मौद्रिक नीति को सामान्य करना काफी गलत समझ लिया जाता है। एक लंबे संकट काल के बाद इसे सामान्य स्थिति में लाना किसी कालीन को लपेटने जैसा नहीं होता है।’’

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में उठाए गए तरलता संबंधी अधिकांश कदमों की एक तय समापन तिथि है और काफी हद तक पहले राहत पैकेज से पूर्व की स्थिति बहाल हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि विदेशी पूंजी की आवक बढ़ने से प्रणाली में काफी तरलता आ गई। दास ने कहा, ‘‘इसलिए हम सामान्यीकरण के बजाय नए सिरे से संतुलन साधने में लगे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reserve Bank is engaged in rebalancing monetary policy

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे