रिजर्व बैंक ने डोयचे बैंक पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया

By भाषा | Updated: January 12, 2021 22:29 IST2021-01-12T22:29:13+5:302021-01-12T22:29:13+5:30

Reserve Bank imposed penalty of Rs 2 crore on Deutsche Bank | रिजर्व बैंक ने डोयचे बैंक पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया

रिजर्व बैंक ने डोयचे बैंक पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया

मुंबई, 12 जनवरी रिजर्व बैंक ने जमा राशि पर ब्याज दर संबंधी उसके निर्देशों के कुछ प्रावधानों का पालन नहीं करने पर डोयचे बैंक एजी पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

केन्द्रीय बैंक ने कहा है कि 31 मार्च 2019 को डोयचे बैंक की वित्तीय स्थिति और जोखिम आकलन रिपोर्ट की सांविधिक जांच परख से यह बात सामने आई है कि रिजर्व बैंक की जमा पर ब्याज दर निर्देश 2016 का अनुपालन नहीं किया गया।

जांच के बाद रिजर्व बैंक ने बैंक को नोटिस जारी किया। नोटिस पर बैंक के जवाब और व्यक्तिगत तौर पर हुई मौखिक सुनवाई में दी गई जानकारी तथा अन्य सुपुर्दगी के बाद रिजर्व बैंक इस नतीजे पर पहुंचा कि बैंक पर रिजर्व बैंक के उपरोक्त निर्देश का पालन नहीं करने का आरोप मौद्रिक जुर्माने के योग्य है।

इसके बाद रिजर्व बैंक ने मंगलवार को जारी एक आदेश के जरिये डोयचे बैंक एजी पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगा दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reserve Bank imposed penalty of Rs 2 crore on Deutsche Bank

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे