लाइव न्यूज़ :

रिजर्व बैंक को अंदेशा, राजकोषीय घाटे का 6.8 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल नहीं हो पाएगा

By भाषा | Updated: December 29, 2021 21:56 IST

Open in App

मुंबई, 29 दिसंबर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आशंका जताई है कि चालू वित्त वर्ष के लिए राजकोषीय घाटे का लक्ष्य हासिल होना मुश्किल है। सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिये राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 6.8 प्रतिशत तक सीमित रखने का बजट लक्ष्य रखा है, लेकिन केंद्रीय बैंक का मानना है कि यह इससे अधिक रहेगा।

आरबीआई ने शुद्ध रूप से कर राजस्व अबतक 83 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10.53 लाख करोड़ रुपये पहुंचने के बावजूद 3.73 लाख करोड़ रुपये की दूसरे अनुपूरक अनुदान मांग को देखते हुए यह अंदेशा जताया है।

सरकार ने 2021-22 के बजट में 34.83 लाख करोड़ रुपये के कुल व्यय का निर्धारण किया है। यह जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) का 6.8 प्रतिशत है।

रिजर्व बैंक ने बुधवार को जारी वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट में कहा कि सरकार का शुद्ध कर राजस्व अक्टूबर, 2020 के 5,75,697 करोड़ रुपये से बढ़कर 2021 में अक्टूबर तक 10,53,135 करोड़ रुपये पहुंच गया। यह सालाना आधार पर 82.93 प्रतिशत अधिक है। वहीं कुल व्यय इस दौरान केवल 9.95 प्रतिशत बढ़ा है। बुनियादी ढांचे की अगुवाई में कुल व्यय अक्टूबर, 2021 तक 18,26,725 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल इसी अवधि में 16,61,454 करोड़ रुपये था।

रिपोर्ट के अनुसार, कुल कर राजस्व इस साल अक्टूबर तक 55.79 प्रतिशत बढ़कर 13,64,101 करोड़ रुपये रहा जो अक्टूबर, 2020 में 8,75,591 करोड़ रुपये था।

अक्टूबर तक सरकार के सभी घाटे में (सकल राजकोषीय घाटा, प्राथमिक घाटा और राजस्व घाटा) सालाना आधार के साथ-साथ महामारी-पूर्व स्तर से सुधार के संकेत हैं। मजबूत वृद्धि के साथ सकल कर राजस्व बेहतर है।

रिपोर्ट में आगाह करते हुए कहा गया है, ‘‘लेकिन दिसंबर में पेश 3.73 लाख करोड़ रुपये की दूसरे अनुपूरक अनुदान मांग को देखते हुए राजकोषीय घाटे को जीडीपी के 6.8 प्रतिशत पर रखने के लक्ष्य पर दबाव पड़ सकता है।’’

राजकोषीय घाटा अक्टूबर, 2021 में 5,47,026 करोड़ रुपये रहा, जो लक्ष्य का 42.61 प्रतिशत है। यह पिछले साल अक्टूबर में 9,53,154 करोड़ रुपये था। वहीं राजस्व घाटा 3,13,478 करोड़ रुपये रहा, जो लक्ष्य का 59.40 प्रतिशत है। जबकि पिछले साल यह 7,72,196 करोड़ रुपये था।

रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि सकल सरकारी उधारी का आकार उस गति से आगे बढ़ा है जिससे यह पता चलता है कि बजट अनुमानों का पालन किया जाएगा, लेकिन सरकार की देनदारी दायित्व में आगे महत्वपूर्ण वृद्धि के संकेत हैं। इसका मतलब है कि राजकोषीय मजबूती के बावजूद सकल उधारी ऊंची रह सकती है।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने 3.73 लाख करोड़ रुपये के अतिरिक्त खर्च की मंजूरी को लेकर इस महीने संसद में दूसरा अनुपूरक अनुदान मांग पेश की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वभारत ने 10 मई की सुबह नूर खान वायुसेना अड्डे पर हमला किया था?, पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने किया कबूल

क्रिकेट30 रन से जीत, 5 मैच की सीरीज और 4-0 से आगे भारत, श्रीलंका को हराया, मंधाना ने 281 पारी में 10000 रन पूरे कर किया कारनामा

भारतगांधी और नेहरू का भारत लिंचिस्तान में तब्दील होता जा रहा?, महबूबा मुफ्ती के बिगड़े बोल, कहा-जम्मू कश्मीर के लोग एक कठिन दौर से गुजर रहे हैं, वीडियो

विश्वभारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान “बंकर में छिपने” की सलाह दी गई थी?, पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का खुलासा

क्रिकेट10000 रन बनाने वाली भारत की दूसरी और दुनिया की चौथी खिलाड़ी मंधाना, देखिए लिस्ट

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारपीएम आवास योजनाः 11 लाख पात्र लिस्ट से बाहर, अपात्रों को बांटे 9.52 करोड़?, योगी राज में सीएजी ने पाई खामियां

कारोबारगौतम अदाणी की जीवन यात्रा बड़े सपने देखने वाले युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत?, पवार ने कहा-मुंबई आए और शून्य से की शुरुआत, आज व्यवसाय 23 राज्यों में फैला

कारोबार1,05,361 पॉलिसी रद्द, झांसी, महोबा, ललितपुर, हमीरपुर, मथुरा, फर्रुखाबाद सहित कई जिलों में जांच शुरू,फसल बीमा घोटाले के चलते हजारों किसान मायूस?

कारोबारM-Cap: टॉप 10 कंपनियों में 7 को बाजार पूंजीकरण में घाटा, SBI को सबसे ज्यादा हुआ नुकसान

कारोबारBank Holidays: अगले हफ्ते में इस दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले करें चेक