रिन्यूबाय की अगले दो साल में आईपीओ लाने की योजना : सीईओ
By भाषा | Updated: November 21, 2021 16:44 IST2021-11-21T16:44:14+5:302021-11-21T16:44:14+5:30

रिन्यूबाय की अगले दो साल में आईपीओ लाने की योजना : सीईओ
नयी दिल्ली, 21 नवंबर बीमा प्राद्यौगिकी कंपनी रिन्यूबाय व्यापार में स्वस्थ विकास के आधार पर अगले दो साल में अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की योजना बना रही है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं सह-संस्थापक बालचंद्र शेखर ने यह जानकारी दी।
बालचंद्र ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा, ‘‘हमने सोचा था कि अगर हमें अपना स्तर बढ़ाने की क्षमता मिल गई और हम इस स्तर तक पहुंचने में सफल हो गए, तो हम निश्चित रूप से बाजार में सूचीबद्ध होंगे। हम इस क्षेत्र में सबसे अधिक पेशेवर रूप से प्रबंधित कंपनियों में से एक हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे विचार में हम शायद आईपीओ से एक या दो साल दूर हैं ... मैं बहुत जल्द इस बारे में बताऊंगा।’’
रिन्यूबाय के सीईओ ने कहा कि यह केवल संस्थापक और प्रबंधन की टीम नहीं है, बल्कि हमने व्यापक रूप से उच्च संचालन मानकों के साथ सबसे पेशेवर रूप से प्रबंधित टीमों में से एक का निर्माण किया है।
उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी छह वर्ष पुरानी है और शायद हम आईपीओ तब लगाएंगे जब हमें कारोबार करते हुए सात से आठ साल हो जायेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।