ग्रीन हाइड्रोजन कारोबार के लिए रिन्यू पावर, एलएंडटी में साझेदारी

By भाषा | Updated: December 2, 2021 16:01 IST2021-12-02T16:01:26+5:302021-12-02T16:01:26+5:30

Renew Power, L&T partner for green hydrogen business | ग्रीन हाइड्रोजन कारोबार के लिए रिन्यू पावर, एलएंडटी में साझेदारी

ग्रीन हाइड्रोजन कारोबार के लिए रिन्यू पावर, एलएंडटी में साझेदारी

नयी दिल्ली, दो दिसंबर रिन्यू पावर और लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) ने देश में संयुक्त रूप से ग्रीन हाइड्रोजन परियोजनाओं के विकास, स्वामित्व, निष्पादन और संचालन के लिए साझेदारी की है।

एलएंडटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक एसएन सुब्रमणियम ने कहा, "रिन्यू पावर के साथ यह साझेदारी एलएंडटी के लिए ग्रीन हाइड्रोजन ऊर्जा पोर्टफोलियो बनाने की यात्रा में एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।"

उन्होंने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन एक प्रमुख वैकल्पिक ईंधन है और स्वच्छ भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण है। एलएंडटी पारंपरिक इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण दृष्टिकोण से परे इस क्षेत्र में मूल्य जोड़ने और रीन्यू पावर के साथ काम करने के लिए उत्सुक है।

इस साझेदारी को लेकर रिन्यू पावर के चेयरमैन एवं सीईओ सुमंत सिन्हा ने कहा कि यह साझेदारी दोनों कंपनियों को इस प्रक्रिया का अधिकतम लाभ उठाने के लिए जानकारी, विशेषज्ञता और संसाधनों को एकत्रित करने की मदद करेगी।

अक्षय ऊर्जा से चलने वाली इलेक्ट्रोलाइज़र में पानी को हाइड्रोजन और ऑक्सीजन में विभाजित करके ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन किया जाता है। इसके इस्तेमाल से कार्बन उत्सर्जन को शुद्ध रूप से शून्य स्तर पर लाने के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिल सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Renew Power, L&T partner for green hydrogen business

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे