रिलायंस निप्पॉन लाइफ का चालू वित्त वर्ष में नये कारोबार प्रीमियम में 20% से ज्यादा वृद्धि का लक्ष्य

By भाषा | Updated: December 3, 2021 18:41 IST2021-12-03T18:41:58+5:302021-12-03T18:41:58+5:30

Reliance Nippon Life aims to increase new business premium by over 20% in the current fiscal | रिलायंस निप्पॉन लाइफ का चालू वित्त वर्ष में नये कारोबार प्रीमियम में 20% से ज्यादा वृद्धि का लक्ष्य

रिलायंस निप्पॉन लाइफ का चालू वित्त वर्ष में नये कारोबार प्रीमियम में 20% से ज्यादा वृद्धि का लक्ष्य

मुंबई, तीन दिसंबर निजी जीवन बीमा कंपनी रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस को चालू वित्त वर्ष में नये कारोबार के प्रीमियम में 20 प्रतिशत से अधिक वृद्धि की उम्मीद है।

कंपनी रिलायंस कैपिटल (51%) और निप्पॉन लाइफ (49%) की एक संयुक्त उद्यम है।

कंपनी के कार्यपालक निदेशक और सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) आशीष वोहरा ने पीटीआई-भाषा से कहा, “चालू वित्त वर्ष (अक्टूबर तक) में, हमारी नयी प्रीमियम में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हम वित्त वर्ष में बाकी महीने में अपने प्रदर्शन में सुधार और 20 प्रतिशत (पूरे वित्त वर्ष 2021-22 के लिए) से ज्यादा की वृद्धि को लेकर आशान्वित हैं।"

कंपनी का नया कारोबार प्रीमियम अप्रैल-अक्टूबर की अवधि में 553 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 462 करोड़ रुपये था।

वोहरा ने कहा कि बीमा कंपनी की मौजूदगी ज्यादातर बचत बीमा वर्ग में है, जिसमें गारंटीड, पार्टिसिपेटिंग (पीएआर) और यूलिप उत्पाद शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reliance Nippon Life aims to increase new business premium by over 20% in the current fiscal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे