राइट्स शेयरों के बकाया भुगतान में निवेशकों की मदद के लिए रिलाइंस ने चैटबॉट शुरू किया

By भाषा | Published: May 15, 2021 08:29 PM2021-05-15T20:29:44+5:302021-05-15T20:29:44+5:30

Reliance launches chatbot to help investors pay rights shares | राइट्स शेयरों के बकाया भुगतान में निवेशकों की मदद के लिए रिलाइंस ने चैटबॉट शुरू किया

राइट्स शेयरों के बकाया भुगतान में निवेशकों की मदद के लिए रिलाइंस ने चैटबॉट शुरू किया

नयी दिल्ली, 15 मई रिलाइंस इंडस्ट्रीज ने अपने 53,125 करोड़ के राइट्स शेयरों के बकाये का भुगतान करने की कंपनी की ओर से पहली मांग (कॉल) के बारे में निवेशकों के सवालों का जवाब देने के लिए कृत्रिम मेधा से चलने वाला एक व्हाट्सऐप चैटबॉक्स दोबारा शुरू किया है।

कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि उसने पिछले साल मई में आंशिक रूप से भुगतान पर 42.26 करोड़ शेयर जारी और आवंटित किए थे। प्रत्येक 10 रुपए के अंकित मूल्य के राइट्स शेयर की कीमत 1,257 रुपए थी।

कंपनी ने कहा इस निर्गम में भाग लेने वाले शेयरधारकों ने , "आवेदन के साथ 314.25 रुपए प्रति राइट्स इक्विटी शेयर (2.50 रुपए अंकित मूल्य के लिए और 311.75 रुपये प्रतिभूति पर प्रीमियम) का भुगतान किया गया था और उन्हें कंपनी को बाकी पैसे बाद में दो बार अलग अलग समय पर मांग किए जाने पर चुकाने थे।"

रिलाइंस ने कहा, "सोमवार, 17 मई, 2021 से सोमवार 31 मई, 2011 के बीच प्रति राइट्स शेयर 314.25 रुपए का भुगतान किया जा सकेगा।"

शेयरधारक बाकी 628.50 रुपए प्रति राइट्स शेयर अंतिम कॉल पर 15 नवंबर से 29 नवंबर, 2021 के बीच भुगतान कर सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reliance launches chatbot to help investors pay rights shares

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे