Reliance Jio: जियो ने त्योहार में दिया तोहफा, फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सेवा 198 रुपये में, इंटरनेट की गति 10 मेगाबिट प्रति सेकंड, जानें सुविधा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 27, 2023 22:06 IST2023-03-27T22:05:24+5:302023-03-27T22:06:18+5:30

Reliance Jio:जियोफाइबर बैकअप के लिए हम घरों के लिए वैकल्पिक विश्वसनीय ब्रॉडबैंक कनेक्टिविटी की पेशकश करना चाहते हैं।

Reliance Jio gift festival fixed broadband service Rs 198 monthly plan introduced internet speed 10 megabits per second know facility | Reliance Jio: जियो ने त्योहार में दिया तोहफा, फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सेवा 198 रुपये में, इंटरनेट की गति 10 मेगाबिट प्रति सेकंड, जानें सुविधा

एक से सात दिन की इस सुविधा के लिए ग्राहकों से 21 से 152 रुपये देने होंगे।

Highlightsजियो के प्रवक्ता ने कहा कि हम ग्राहको की हर समय ‘कनेक्ट’ रहने की जरूरत को समझते हैं।ग्राहकों ने इंटरनेट की रफ्तार को 30 एमबीपीएस या 100 एमबीपीएस करने का विकल्प भी देंगे। एक से सात दिन की इस सुविधा के लिए ग्राहकों से 21 से 152 रुपये देने होंगे।

Reliance Jio: फिक्स्ड ब्रॉडबैंड खंड में प्रतिस्पर्धा तेज करते हुए जियो ने सोमवार को 198 रुपये मासिक का शुरुआती स्तर का प्लान पेश किया है। इस प्लान को ब्रॉडबैंड बैक-अप प्लान का नाम दिया गया है। इसमें अधिकतम इंटरनेट की गति 10 मेगाबिट प्रति सेकंड की होगी। अभी तक जियो फाइबर कनेक्शन के लिए न्यूनतम मूल्य 399 रुपये मासिक था।

जियो के प्रवक्ता ने कहा कि हम ग्राहको की हर समय ‘कनेक्ट’ रहने की जरूरत को समझते हैं। जियोफाइबर बैकअप के लिए हम घरों के लिए वैकल्पिक विश्वसनीय ब्रॉडबैंक कनेक्टिविटी की पेशकश करना चाहते हैं। कंपनी ने ग्राहकों ने इंटरनेट की रफ्तार को 30 एमबीपीएस या 100 एमबीपीएस करने का विकल्प भी देंगे। एक से सात दिन की इस सुविधा के लिए ग्राहकों से 21 से 152 रुपये देने होंगे।

देश की अग्रणी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने अत्यधिक तीव्र गति वाली इंटरनेट सेवा देने के लिए सबसे तेज और व्यापक 5जी दूरसंचार नेटवर्क खड़ा करने के मकसद से देश भर में करीब एक लाख दूरसंचार टावर लगाए हैं। दूरसंचार विभाग के हालिया आंकड़ों के अनुसार, दूरसंचार टावर लगाने के मामले में जियो दूसरे स्थान पर मौजूद कंपनी से लगभग पांच गुना आगे है।

दूरसंचार विभाग के नेशनल ईएमएफ पोर्टल पर जारी दैनिक स्थिति रिपोर्ट के अनुसार, जियो ने 700 मेगा हर्ट्ज और 3,500 मेगा हर्ट्ज वाले 99,897 बीटीएस (बेस ट्रांसीवर स्टेशन) स्थापित किए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर मौजूद कंपनी भारती एयरटेल ने कुल 22,219 बीटीएस स्थापित किए हैं। बृहस्पतिवार को मौजूद स्थिति के अनुसार, प्रत्येक आधार स्टेशन के लिए जियो के पास तीन सेल इकाइयां हैं।

जबकि एयरटेल के पास दो सेल इकाइयां हैं। ज्यादा टावर और सेल इकाइयां होने से इंटरनेट की रफ्तार अधिक रहती है। ऊकला की गत 28 फरवरी को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, जियो के इंटरनेट की सर्वाधिक गति 506 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) आंकी गई जबकि एयरटेल 268 एमबीपीएस की अधिकतम गति के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

Web Title: Reliance Jio gift festival fixed broadband service Rs 198 monthly plan introduced internet speed 10 megabits per second know facility

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे