रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर एफसीसीबी से 750 करोड़ रुपये जुटाएगी

By भाषा | Updated: September 25, 2021 19:57 IST2021-09-25T19:57:49+5:302021-09-25T19:57:49+5:30

Reliance Infrastructure to raise Rs 750 cr from FCCB | रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर एफसीसीबी से 750 करोड़ रुपये जुटाएगी

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर एफसीसीबी से 750 करोड़ रुपये जुटाएगी

नयी दिल्ली, 25 सितंबर रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के निदेशक मंडल ने निजी नियोजन के आधार पर विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड (एफसीसीबी) के जरिये 750 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

बीएसई को भेजी सूचना में रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने कहा कि संदीप खोसला को कंपनी का मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया गया है।

कंपनी ने कहा, ‘‘कंपनी के बोर्ड ने निजी नियोजन के आधार पर 10,00,00,000 बिना गारंटी वाले विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड जारी करने की मंजूरी दे दी है। ये बांड 2031 में परिपक्व होंगे। इनके लिए कूपन दर 4.5 प्रतिशत रखी गई है।

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने कहा कि ये बांड एफसीसीबी की शर्तों के अनुरूप 10 रुपये प्रत्येक के इक्विटी शेयरों में 101 रुपये प्रीमियम पर 111 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर परिवर्तित होंगे।

कंपनी निर्गम बंद होने की तिथि के 30 दिन के अंदर बांड जारी करेगी। यह निर्णय बोर्ड की शनिवार को हुई बैठक में लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reliance Infrastructure to raise Rs 750 cr from FCCB

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे