रिलायंस इन्फ्रा का मार्च तिमाही का घाटा कम होकर 47 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: May 28, 2021 19:19 IST2021-05-28T19:19:51+5:302021-05-28T19:19:51+5:30

Reliance Infra's March quarter loss reduced to Rs 47 crore | रिलायंस इन्फ्रा का मार्च तिमाही का घाटा कम होकर 47 करोड़ रुपये पर

रिलायंस इन्फ्रा का मार्च तिमाही का घाटा कम होकर 47 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 28 मई रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लि. का मार्च तिमाही का एकीकृत शुद्ध नुकसान कम होकर 46.53 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 153.84 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि जनवरी-मार्च की तिामही में उसकी एकीकृत आय बढ़कर 4,610.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 4,012.87 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी ने कहा कि कोविड-19 महामारी से देश दुनिया बुरी तरह प्रभावित हुई है। इससे निर्माण गतिविधियां, मेट्रो का परिचालन, टोल संग्रहण प्रभावित हुआ है और आपूर्ति श्रृंखला में भी बाधा आई है। रिलायंस इन्फ्रा ने कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष के अंत तक शून्य ऋण वाली कंपनी बनने का लक्ष्य रखा है।

बयान में कहा गया है कि बीते वित्त वर्ष में एकल आधार पर कंपनी का कर्ज 33 प्रतिशत घटकर 5,701 करोड़ रुपये से 3,808 करोड़ रुपये रह गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reliance Infra's March quarter loss reduced to Rs 47 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे