रिलायंस इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध लाभ जून तिमाही में 7 प्रतिशत घटा
By भाषा | Updated: July 23, 2021 20:24 IST2021-07-23T20:24:03+5:302021-07-23T20:24:03+5:30

रिलायंस इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध लाभ जून तिमाही में 7 प्रतिशत घटा
नयी दिल्ली, 2 जुलाई रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में 7 प्रतिशत घटकर 12,273 करोड़ रुपये रहा। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर का कंपनी के खुदरा कारोबार पर असर पड़ा है।
कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 13,233 करोड़ रुपये था।
कंपनी की परिचालन आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 1,44,372 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 91,238 करोड़ रुपये थी।
कंपनी का तेल-से- रसायन कारोबार में तेजी रही जबकि खुदरा कारोबार पर कोविड-19 महामारी का असर हुआ है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।