नयी दिल्ली, 11 नवंबर रिलायंस होम फाइनेंस ने बृहस्पतिवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के दौरान उसका शुद्ध घाटा कम होकर 284.49 करोड़ रुपये पर आ गया।
कंपनी को पिछले साल इसी अवधि में 574.40 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
रिलायंस होम फाइनेंस ने शेयर बाजार को बताया कि 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी कुल आय 73 प्रतिशत घटकर 70.76 करोड़ रुपये रह गई, जो 2020-21 की समान अवधि में 259.11 करोड़ रुपये थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।