रिलायंस कैपिटल ने ऋणदाताओं से 20 दिसंबर तक दावे पेश करने को कहा

By भाषा | Updated: December 8, 2021 23:00 IST2021-12-08T23:00:07+5:302021-12-08T23:00:07+5:30

Reliance Capital asks lenders to file claims by December 20 | रिलायंस कैपिटल ने ऋणदाताओं से 20 दिसंबर तक दावे पेश करने को कहा

रिलायंस कैपिटल ने ऋणदाताओं से 20 दिसंबर तक दावे पेश करने को कहा

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर दिवाला प्रक्रिया का सामना करने जा रही कंपनी रिलायंस कैपिटल ने अपने ऋणदाताओं से 20 दिसंबर तक अपने दावे पेश करने को कहा है।

रिलायंस कैपिटल ने बुधवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि उसके ऋणदाता सबूतों के साथ अपने दावे 20 दिसंबर तक पेश कर दें। वित्तीय ऋणदाताओं के लिए इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से दावे पेश करने को कहा गया है जबकि अन्य ऋणदाता डाक के जरिेये भी अपने दावे भेज सकते हैं।

राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण की मुंबई पीठ ने छह दिसंबर को अपने एक आदेश में रिलायंस कैपिटल के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू होने का आदेश दिया है। दिवाला प्रक्रिया का सामना करने वाली यह तीसरी गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी है।

पिछले महीने भारतीय रिजर्व बैंक ने कर्ज भुगतान में चूक के आधार पर इस कंपनी के बोर्ड को बर्खास्त कर दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reliance Capital asks lenders to file claims by December 20

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे