रीट, इनविट 30 सितंबर से निफ्टी सूचकांकों में शामिल होंगे

By भाषा | Published: August 24, 2021 09:27 PM2021-08-24T21:27:26+5:302021-08-24T21:27:26+5:30

REIT, InvIT to be included in Nifty indices from September 30 | रीट, इनविट 30 सितंबर से निफ्टी सूचकांकों में शामिल होंगे

रीट, इनविट 30 सितंबर से निफ्टी सूचकांकों में शामिल होंगे

एनएसई द्वारा घोषित नए पात्रता मानदंड के अनुसार रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (रीट) और अवसंरचना निवेश ट्रस्ट (इनविट) 30 सितंबर से निफ्टी सूचकांक में शामिल होंगे। माइंडस्पेस बिजनेस पार्क रीट के सीईओ विनोद रोहिरा ने इसे एनएसई की एक बेहद उत्साहजनक पहल बताया। उन्होंने कहा, ‘‘इससे रीट में निवेशकों की व्यापक भागीदारी होगी और इसके चलते मात्रा, नकदी और बेहतर मूल्य खोज को बढ़ावा मिलेगा। रीट निफ्टी सूचकांकों पर आने की योग्यता रखते हैं। यह कदम भारत में अन्य इक्विटी विकल्पों के साथ ही रीट में निवेशकों की भागीदारी को बढ़ाने में मदद करेगा।’’ एनएसई ने सोमवार को एक बयान में कहा कि सभी इक्विटी शेयर, रीट और इनविट, जिनका एनएसई में कारोबार (सूचीबद्ध और कारोबार वाले तथा गैर सूचीबद्ध, लेकिन कारोबार की अनुमति वाले भी शामिल) होता है, वे निफ्टी सूचकांकों में शामिल होने के पात्र हैं। मौजूदा नियमों के तहत केवल वे शेयर ही निफ्टी सूचकांक में शामिल होने के पात्र हैं, जिनका एनएसई में कारोबार होता है। भारत में रीट और इनविट अपेक्षाकृत नए निवेश साधन हैं, लेकिन वैश्विक बाजारों में बेहद लोकप्रिय हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: REIT, InvIT to be included in Nifty indices from September 30

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :NSE