Paytm पेमेंट बैंक पर लगे बैन को लेकर आरबीआई गर्वनर ने कहा, 'लिए गए निर्णय पर कोई रिव्यू नहीं'

By आकाश चौरसिया | Published: February 12, 2024 05:51 PM2024-02-12T17:51:50+5:302024-02-12T17:59:53+5:30

31 जनवरी, 2024 को आरबीआई ने आदेश देते हुए कहा था कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सभी गतिविधियों पर रोक लगा दिया था। इस आदेश में जमा करना और पैसे निकालना भी शामिल था। इसके साथ ही पेमेंट बैंक के डिजिटल वॉलेट को लेकर भी आरबीआई ने किसी भी नए ग्राहकों के प्रवेश पर को बैन कर दिया था।  

Regarding the ban on Paytm Payment Bank RBI Governor said there will be no review on the decision taken | Paytm पेमेंट बैंक पर लगे बैन को लेकर आरबीआई गर्वनर ने कहा, 'लिए गए निर्णय पर कोई रिव्यू नहीं'

फाइल फोटो

Highlightsआरबीआई गर्वनर ने कहा कि अब पेटीएम पेमेंट बैंक को लेकर कोई रिव्यू नहीं होगाआरबीआई ने 31 जनवरी, 2024 को पेटीएम पेमेंट बैंक की गतिविधि पर अपना निर्णय सुनाया थाआरबीआई ने पेमेंट बैंक की सभी गतिविधि पर बैन कर दिया था

Paytm crisis: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा कि वो फिनटेक पेमेंट बैंक को लेकर कोई भी रिव्यू नहीं करने जा रहा है। उनका जवाब ऐसे वक्त में आया है जब चर्चा ये हो रही थी कि पेटीएम संस्थापक विजय शर्मा और आरबीआई के बीच बैठक हुई है और माना जा रहा था कि इसके नतीजों के तहत आरबीआई अपने द्वारा निर्णयों पर रिव्यू कर सकता है। 

31 जनवरी, 2024 को आरबीआई ने आदेश देते हुए कहा था कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सभी गतिविधियों पर रोक लगा दिया था। इस आदेश में जमा करना और पैसे निकालना भी शामिल था। इसके साथ ही पेमेंट बैंक के डिजिटल वॉलेट को लेकर भी आरबीआई ने किसी भी नए ग्राहकों के प्रवेश पर को बैन कर दिया था।  

आरबीआई डिप्टी गर्वनर स्वामीनाथन ने इस पर कहा कि पिछले हफ्ते, आरबीआई ने एमपीसी की बैठक की घोषणाओं के दौरान मामले का अधिक विवरण देने से इनकार करते हुए कहा कि इस तरह की नियामक कार्रवाई हमेशा द्विपक्षीय जुड़ाव के महीनों और कभी-कभी वर्षों से पहले होती है। केंद्रीय बैंक न केवल कमियों को इंगित करता है, बल्कि इसके लिए समय भी देता है। उन्होंने आगे कहा, "एक नियामक के रूप में, उपभोक्ता की सुरक्षा करना हमारा दायित्व है"।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि फिनटेक सिस्टम को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है, सिर्फ एक खास संस्थान को लेकर चिंता है। "हमारा ध्यान हमेशा विनियमित संस्थाओं के साथ द्विपक्षीय रूप से जुड़ने पर होता है और हम उन्हें सुधारात्मक कार्रवाई करने के लिए प्रेरित करते हैं।" 

Web Title: Regarding the ban on Paytm Payment Bank RBI Governor said there will be no review on the decision taken

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे