करदाताओं को 2020-21 में 2.62 लाख करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड किया गया

By भाषा | Updated: April 1, 2021 19:51 IST2021-04-01T19:51:29+5:302021-04-01T19:51:29+5:30

Refunds of more than 2.62 lakh crore rupees to taxpayers in 2020-21 | करदाताओं को 2020-21 में 2.62 लाख करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड किया गया

करदाताओं को 2020-21 में 2.62 लाख करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड किया गया

नयी दिल्ली, एक अप्रैल आयकर विभाग ने 2020-21 में 2.38 करोड़ से अधिक करदाताओं को 2.62 लाख करोड़ रुपये से अधिक राशि रिफंड की।

इसमें व्यक्तिगत आयकर मद में 2.34 करोड़ करदाताओं को 87,749 करोड़ रुपये जबकि कंपनी कर मद में 3.46 लाख मामलों में 1.74 लाख करोड़ रुपये वापस किये गये।

आयकर विभाग ने एक बयान में कहा कि 2020-21 में कर वापसी में लगभग 43.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

बयान के अनुसार, ‘‘केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2021 के दौरान 2.38 करोड़ से अधिक करदाताओं के 2.62 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा वापस किये हैं।’’

इससे पूर्व 2019-20 में कुल 1.83 लाख करोड़ रुपये का कर रिफंड किया गया था।

बयान के अनुसार सरकार ने महामारी के आर्थिक प्रभाव को कम करने के लिये कई कदम उठाये। इसी के अनुरूप सीबीडीटी ने तेजी से कर रिफंड जारी किये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Refunds of more than 2.62 lakh crore rupees to taxpayers in 2020-21

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे