नयी दिल्ली, 30 दिसंबर हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिसके कारण स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को रिफाइंड सोया तेल का दाम 3.7 रुपये की गिरावट के साथ 1,165 रुपये प्रति 10 किग्रा रह गया।
नेशनल कमोडिटी एण्ड डेरिवेटिव्ज एक्सचेंज में जनवरी माह में डिलीवरी के लिये रिफाइंड सोया तेल के वायदा अनुबंध का भाव 3.7 रुपये यानी 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,165 रुपये प्रति 10 किग्रा रह गया। इस अनुबंध में 45,835 लॉट के लिये सौदे किये गये।
इसी प्रकार, रिफाइंड सोया तेल के फरवरी महीने में डिलीवरी किये जाने वाले वायदा अनुबंध का भाव 5.6 रुपये यानी 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,151.9 रुपये प्रति 10 किग्रा रह गया। इस अनुबंध में 25,550 लॉट के लिये सौदे किये गये।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि पर्याप्त स्टॉक के मुकाबले कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने के कारण मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में रिफाइंड सोया तेल कीमतों में गिरावट आई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।