78 साल की उम्र में रेड बुल के सह-मालिक डिट्रिच मात्सिट्ज का निधन, कई दिनों से थे बीमार

By आजाद खान | Published: October 23, 2022 10:01 AM2022-10-23T10:01:14+5:302022-10-23T10:29:47+5:30

डिट्रिच मात्सिट्ज के निधन पर बोलते हुए रेड बुल की टीम के प्रिंसिपल क्रिश्चियन हॉर्नर ने कहा कि यह बहुत, बहुत दुखद है, क्या महान वे व्यक्ति थे।

Red Bull co-owner Dietrich Mateschitz dies at the age of 78 ill for several days | 78 साल की उम्र में रेड बुल के सह-मालिक डिट्रिच मात्सिट्ज का निधन, कई दिनों से थे बीमार

फोटो सोर्स: Facebook Page Red Bull

Highlightsरेड बुल के सह-मालिक डिट्रिच मात्सिट्ज का 78 साल में निधन हो गया है। बताया जाता है कि वे काफी दिनों से बीमार थे। डिट्रिच मात्सिट्ज ने 1984 में एनर्जी ड्रिंक कंपनी की स्थापना की थी।

Red Bull:  एनर्जी ड्रिंक कंपनी रेड बुल के सह-मालिक डिट्रिच मात्सिट्ज का 78 साल में निधन हो गया है। वे रेड बुल फॉर्मूला वन रेसिंग टीम के फाउंडर भी थे। डिट्रिच मात्सिट्ज एक ऑस्ट्रियाई अरबपति थे जिन्हें एक प्रमुख वैश्विक व्यापारिक व्यक्ति के रुप में जाना जाता है। 

बताया जा रहा है कि लंबे समय से वह बीमार चल रहे थे। डिट्रिच मात्सिट्ज के मृत्यु पर बोलते हुए रेड बुल की टीम के प्रिंसिपल क्रिश्चियन हॉर्नर ने कहा, “यह बहुत, बहुत दुखद है, क्या महान व्यक्ति थे।”

 रेड बुल रेसिंग टीम के अधिकारियों ने उनकी मौत की पुष्टी की

आपको बता दें कि डिट्रिच मात्सिट्ज की मृत्यु के बारे में टेक्सास में यूनाइटेड स्टेट्स ग्रां प्री के दौरान रेड बुल रेसिंग टीम के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टी की है। ऐसे में यह अभी तक खुलासा नहीं हुआ है कि उनकी मृत्यु किस कारण हुई है। 

डिट्रिच मात्सिट्ज की सफर के बारे में बात करे तो उन्होंने 1984 में एक एनर्जी ड्रिंक कंपनी की स्थापना की थी। ऐसे में उन्होंने 20 साल बाद Jaguar F1 टीम खरीदी थी और इसके अगले ही सीजन में इसका नाम बदलकर रेड बुल कर दिया था। 

ऐसा था उनका सफर

डिट्रिच मात्सिट्ज की सफर के बारे में बात करे तो उन्होंने 1984 में एक एनर्जी ड्रिंक कंपनी की स्थापना की थी। देखते ही देखते उनका ब्रांड फेमस होने लगा और उन्होंने अपने व्यापार को और भी आगे बढ़ाया। मात्सिट्ज की कंपनी रेड बुल दुनिया भर के 172 देशों में अपना एनर्जी ड्रिंक बेचती है। कंपनी ने पिछले साल 10 रेड बुल के 10 अरब डिब्बे बेचे हैं। 

ऐसे में एनर्जी ड्रिंक को पूरी दुनिया में नामी करने का श्रेय इन्हें ही जाता है। इन्होंने अपने व्यापार को हर सेक्टर में फैलाया है। उनका व्यापार स्पोर्ट्स, मीडिया, रियल एस्टेट और गैस्ट्रोनॉमी में भी है। मात्सिट्ज यही नहीं रुके और अपनी बढ़ती सफलता के दम पर उन्होंने खेलों में भी निवेश किया और फुटबॉल क्लब, आइस हॉकी टीमों और F1 रेसिंग टीमों का संचालन किया। 
 

Web Title: Red Bull co-owner Dietrich Mateschitz dies at the age of 78 ill for several days

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे