राजमार्ग निर्माण की गति रिकार्ड 37 किलोमीटर प्रतिदिन पहुंची

By भाषा | Updated: April 1, 2021 23:32 IST2021-04-01T23:32:12+5:302021-04-01T23:32:12+5:30

Record speed of highway construction reached 37 km per day | राजमार्ग निर्माण की गति रिकार्ड 37 किलोमीटर प्रतिदिन पहुंची

राजमार्ग निर्माण की गति रिकार्ड 37 किलोमीटर प्रतिदिन पहुंची

नयी दिल्ली, एक अप्रैल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि राजमार्ग निर्माण की गति रिकार्ड 37 किलोमीटर प्रतिदिन तक पहुंच गई है।

कोविड-19 महामारी के बावजूद 13,000 किलोमीटर राजमार्गों के निर्माण के साथ यह उपलब्धि हासिल की जा सकी है।

गडकरी ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में शानदार प्रगति हुई है... हमने सड़क निर्माण 37 किलोमीटर प्रतिदिन हासिल किया है।’’

गडकरी ने कहा कि ये उपलब्धियां उल्लेखनीय है क्योंकि कोविड-19 महामारी के बावजूद हम यह हासिल कर पाये हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले सात साल से अधिक समय में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 50 प्रतिशत बढ़कर 1,37,625 किलोमीटर (20 मार्च, 2021) हो गयी है जो अप्रैल 2014 में 91,287 किलोमीटर थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Record speed of highway construction reached 37 km per day

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे