इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में अगस्त महीने में रिकार्ड 953.80 करोड़ यूनिट बिजली का कारोबार

By भाषा | Published: September 1, 2021 07:25 PM2021-09-01T19:25:41+5:302021-09-01T19:25:41+5:30

Record 953.80 crore units of electricity business in the month of August in Indian Energy Exchange | इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में अगस्त महीने में रिकार्ड 953.80 करोड़ यूनिट बिजली का कारोबार

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में अगस्त महीने में रिकार्ड 953.80 करोड़ यूनिट बिजली का कारोबार

बिजली बाजार इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) में बिजली का मासिक कारोबार अगस्त महीने में अब तक का सर्वाधिक 953.8 करोड़ यूनिट रहा। यह पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 74 प्रतिशत अधिक है। आईईएक्स ने बुधवार को एक बयान मं कहा, ‘‘एक्सचेंज में अगस्त महीने में रिकार्ड 953.8 करोड़ यूनिट बिजली का कारोबार हुआ। यह सालाना आधार पर 74 प्रतिशत अधिक है।’’ बयान के अनुसार आर्थिक और औद्योगिक गतिविधियां बढ़ने से बिजली की मांग बढ़ी है। दूसरी तरफ, आयातित कोयले और एलएनजी की ऊंची लागत के साथ पवन ऊर्जा उत्पादन कम होने जैसे आपूर्ति संबंधी बाधाओं के कारण एक्सचेंज में बिजली की कीमतें बढ़ी। अगले दिन की आपूर्ति वाले बाजार (डे अहेड मार्केट) में माह के दौरान 664.9 करोड़ यूनिट का कारोबार हुआ। इसमें बिजली का औसत मूल्य 5.06 रुपये प्रति यूनिट रहा। बाजार में कारोबार में सालाना आधार पर 48 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं अगले कुछ दिनों (11 दिनों) के लिये बिजली की आपूर्ति से जुड़े ‘टर्म अहेड’ बाजार में 61.7 करोड़ यूनिट बिजली का कारोबार हुआ। यह सालाना आधार पर 401 प्रतिशत अधिक है। ‘टर्म अहेड मार्केट’ में निर्धारित दिनों में विभिन्न अवधि के लिये बिजली का कारोबार होता है। बिजली की फौरी जरूरतों को पूरा करने वाला ‘रियल टाइम’ बिजली बाजार में अगस्त महीने में 185.9 करोड़ यूनिट का कारोबार हुआ जो सालाना आधार पर 116 प्रतिशत अधिक है। बाजार में औसत मासिक मूल्य 4.64 रुपये प्रति यूनिट रहा। हरित बाजार खंड में अगस्त महीने में 41.294 करोड़ यूनिट का कारोबार हुआ। इसमें 14.685 करोड़ यूनिट सौर खंड में तथा 26.609 करोड़ यूनिट गैर-सौर खंड में कारोबार हुआ। हरित बिजली बाजार का 21 अगस्त को एक साल पूरा हो गया। इस दौरान संचयी रूप से 286.7 करोड़ यूनिट बिजली का कारोबार हुआ। इस बाजार में सौर ऊर्जा के लिये औसत मूल्य 3.56 रुपये प्रति यूनिट जबकि गैर-सौर ऊर्जा के लिये औसत मूल्य 4.21 रुपये प्रति यूनिट रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Record 953.80 crore units of electricity business in the month of August in Indian Energy Exchange

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indian Energy Exchange