आरईसी पिथौरागढ़ में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाएगी
By भाषा | Updated: May 31, 2021 23:45 IST2021-05-31T23:45:36+5:302021-05-31T23:45:36+5:30

आरईसी पिथौरागढ़ में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाएगी
नयी दिल्ली, 31 मई सरकारी गैर बैकिंग वित्त निगम (एनबीएफसी) आरईसी लिमिटेड कोविड महामारी के बीच उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 1,000 लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) की क्षमता वाला एक ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित करेगी।
विद्युत मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "शीर्ष एनबीएफसी आरईसी लिमिडेट ने अपनी कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) इकाई आरईसी फाउंडेशन के जरिए पिथौरागढ़, उत्तराखंड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत आरईसी ने अपनी सीएसआर पहल के जरिए 1.85 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता की प्रतिबद्धता जतायी है।"
परियोजना के तहत पिथौरागढ़ के बेस हॉस्पिटल में 1,000 एलपीएम क्षमता वाला ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किया जाएगा।
इसके अलावा अस्पताल को 22 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और पहिए वाले 200 फाउलर बेड भी दिए जाएंगे जिसके साथ अस्पताल में बिस्तरों की संख्या 250 से बढ़कर 450 हो जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।