RBI MPC Meet 2024: लगातार आठवीं बार RBI ने रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा, वृद्धि दर अनुमान बढ़ाया

By मनाली रस्तोगी | Updated: June 7, 2024 11:09 IST2024-06-07T10:35:20+5:302024-06-07T11:09:25+5:30

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास मौद्रिक नीति समिति के फैसलों की घोषणा कर रहे हैं। प्रमुख नीतिगत निर्णयों पर विचार-विमर्श के लिए एमपीसी इस सप्ताह मुंबई में बैठक कर रही है।

RBI Monetary Policy Shaktikanta Das Keeps Repo Rate Unchanged At 6.50 pc, GDP Projection Revised To 7.2 pc | RBI MPC Meet 2024: लगातार आठवीं बार RBI ने रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा, वृद्धि दर अनुमान बढ़ाया

Photo Credit: ANI

Highlightsलगातार आठवीं बार नीतिगत दर रेपो में कोई बदलाव नहीं कियारेपो रेट 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा गयाकेंद्रीय बैंक ने 2024-25 के लिए जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर के अनुमान को सात प्रतिशत से बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत पर कर दिया है

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में लगातार आठवीं बार नीतिगत दर रेपो में कोई बदलाव नहीं किया और इसे 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा। महंगाई को टिकाऊ स्तर यानी चार प्रतिशत पर लाने और वैश्विक अनिश्चितता के बीच आर्थिक वृद्धि को गति देने के मकसद से नीतिगत दर को यथावत रखा गया है। 

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बुधवार को शुरू हुई तीन दिन की बैठक में लिए गए निर्णय की शुक्रवार को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके साथ एमपीसी सदस्यों ने लक्ष्य के अनुरूप खुदरा महंगाई को लाने के लिए उदार रुख को वापस लेने के अपने निर्णय को भी कायम रखने का फैसला किया है। 

केंद्रीय बैंक ने 2024-25 के लिए जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर के अनुमान को सात प्रतिशत से बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत पर कर दिया है। चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए खुदरा मुद्रास्फीति के अनुमान को 4.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है। पहली तिमाही में खुदरा मुद्रास्फीति 4.9 प्रतिशत, दूसरी तिमाही में 3.8 प्रतिशत, तीसरी तिमाही में 4.6 प्रतिशत और चौथी तिमाही में 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। 

रेपो वह ब्याज दर है, जिसपर वाणिज्यिक बैंक अपनी तात्कालिक जरूरतों को पूरा करने के लिये केंद्रीय बैंक से कर्ज लेते हैं। आरबीआई मुद्रास्फीति को काबू में रखने के लिये इसका उपयोग करता है। रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने का मतलब है कि मकान, वाहन समेत विभिन्न कर्जों पर मासिक किस्त (ईएमआई) में बदलाव की संभावना कम है। 

आरबीआई को खुदरा मुद्रास्फीति दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ चार प्रतिशत पर रखने की जिम्मेदारी मिली हुई है। वहीं, आरबीआई गवर्नर ने कहा कि बैंकिंग प्रणाली परिसंपत्ति गुणवत्ता के आधार पर मजबूत और लचीली है क्योंकि इसमें लाभप्रदता में वृद्धि देखी जा रही है। 

उन्होंने कहा, वित्त वर्ष 2014 में एनबीएफसी ने मजबूत वित्तीय प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि हालिया आंकड़ों से पता चलता है कि आरबीआई द्वारा पिछले साल हरी झंडी दिखाने के बाद असुरक्षित ऋण देने में ऋण और अग्रिम में कमी आई है।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: RBI Monetary Policy Shaktikanta Das Keeps Repo Rate Unchanged At 6.50 pc, GDP Projection Revised To 7.2 pc

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे