आरबीआई ने केवाईसी अद्यतन करने की समयसीमा 31 मार्च तक बढ़ायी

By भाषा | Updated: December 30, 2021 16:15 IST2021-12-30T16:15:44+5:302021-12-30T16:15:44+5:30

RBI extends KYC update deadline till March 31 | आरबीआई ने केवाईसी अद्यतन करने की समयसीमा 31 मार्च तक बढ़ायी

आरबीआई ने केवाईसी अद्यतन करने की समयसीमा 31 मार्च तक बढ़ायी

मुंबई, 30 दिसंबर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कोरोनावायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर व्याप्त अनिश्चितता के बीच बैंकों और अन्य विनियमित संस्थानों के लिये नियमित तौर पर केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) अद्यतन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दी है।

इसके साथ ही आरबीआई ने वित्तीय संस्थानों को चालू वित्त वर्ष 2021-22 के अंत तक ग्राहकों के खिलाफ केवाईसी अद्यतन करने के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं करने की सलाह भी दी है।

आरबीआई ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘कोविड-19 के नये स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर अनिश्चितता को देखते हुए नियमित तौर पर केवाईसी अद्यतन करने और अनुपालन नहीं करने पर संबंधित खाते से लेन-देन पर पाबंदियों को लेकर मई में जारी परिपत्र की अवधि 31 मार्च, 2022 तक बढ़ायी जा रही है...।’’

इससे पहले, आरबीआई ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए विनियमित इकाइयों के लिये केवाईसी अद्यतन करने की अंतिम तिथि दिसंबर अंत तक बढ़ाई थी।

आरबीआई ने मई में विनियमित संस्थानों को दिसंबर-अंत तक केवाईसी अद्यतन करने के मानदंडों का अनुपालन नहीं करने पर ग्राहकों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई करने से मना किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RBI extends KYC update deadline till March 31

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे