लाइव न्यूज़ :

चार साल में सरकारी बैंकों ने बट्टा खाते में डाले 3.16 लाख करोड़ के कर्ज, सातवें हिस्से की भी रिकवरी नहीं!

By आदित्य द्विवेदी | Updated: October 1, 2018 10:16 IST

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सरकारी बैंकों के पिछले चार साल के बट्टा खाते का लेखा-जोखा दिया है। पढ़िए क्या कहते हैं आंकड़े...

Open in App

नई दिल्ली, 1 अक्टूबरः अप्रैल 2014 से अप्रैल 2018 के बीच देश के 21 सरकारी बैंकों ने 3,16,500 करोड़ रुपये का कर्ज बट्टा खाते में डाल दिया है जबकि इस दौरान महज 44,900 करोड़ रुपये की रिकवरी की जा सकी है। यह पिछले चार साल में बट्टा खाते में डाले गए कर्ज का सातवां हिस्सा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यह डेटा जारी किया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक  यह रिकवरी संचयी बट्टा खाते पर है ना कि किसी समयावधि विशेष पर।

सरकारी बैंकों द्वारा बट्टा खाते में डाले गए बैड लोन के आंकड़ों पर गौर करें तो यह स्वास्थ्य, शिक्षा और समाजिक सुरक्षा पर जारी किए गए 2018-19 के बजट से दोगुना है। पिछले चार सालों में सरकारी बैंकों ने जितना कर्ज राइट ऑफ किया है वो 2014 से पहले 10 सालों से भी 166 प्रतिशत ज्यादा है। 

आरबीआई ने संसद में वित्त मामले की स्टैंडिंग कमेटी के पास जो डेटा पेश किया है उसके मुताबिक बट्टा खाते में डाले गए लोन की रिकवरी दर 14 प्रतिशत है। जबकि प्राइवेट बैंकों की रिकवरी दर 5 प्रतिशत है। जहां 21 सरकारी बैंकों की कुल बैंकिंग पूंजी का भारतीय बैंक बाजार में 70 प्रतिशत हिस्सा है वहीं नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स में हिस्सेदारी 86 प्रतिशत है।

अगर एनपीए की बात करें तो 2014 तक इसमें एक स्थिरता थी। लेकिन उसके बाद नाटकीय तरीके से बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। 2014-15 में 4.62 प्रतिशत, 2015-15 में 7.70 प्रतिशत और दिसंबर 2017 में 10.41 प्रतिशत बढ़ गया। आरबीआई की एसेट क्वालिटी रिव्यू (एक्यूआर) के मुताबिक सरकारी बैंकों का कुल एनपीए 7.70 लाख करोड़ पहुंच चुका है। 

आरबीआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दस साल पहले वित्त वर्ष 2007-08 में सरकारी बैंकों ने एनपीए खत्म करने के लिए 8,09 करोड़ रुपये की कर्जमाफी की थी। इसके बाद साल दर साल इससे अधिक रकम की कर्जमाफी की गई है। वित्त वर्ष 2009-10 के दौरान 11,185 करोड़ रुपये तो वित्त वर्ष 2010-11 में 17,794 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया गया है। बीजेपी की सरकार आने के बाद पिछले चार सालों में यह 3.16 लाख करोड़ पहुंच गया।

क्या होता है बट्टा खाता?

बैंक से लिए गए कर्ज पर जब कॉरपोरेट कंपनियां ब्याज भी नहीं चुका पाती और मूल धन डूबने लगता है तो बैंक उसे एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग एसेट) करार दे देता है। बट्टा खाते के जरिए बैंक अपने बहीखाते से उस कर्ज को मिटा देते हैं (माफ कर देते हैं) जिससे नुकसान छिप जाए। लेकिन नीलामी इत्यादि के जरिए रिकवरी की प्रक्रिया जारी रहती है। लोन राइट-ऑफ के बाद हुई रिकवरी को बाद में बैंक की कमाई में जोड़ दिया जाता है। यह एक अपारदर्शी प्रक्रिया है।

माना जाता है कि देश के सरकारी बैंक अपनी बैलेंसशीट को साफ-सुथरा रखने के लिए बट्टा खाते का सहारा लेते हैं। जबकि यह तभी करना चाहिए जब नया कर्ज देने में खराब बैलेंसशीट के कारण दिक्कत होने लगी हो।

टॅग्स :आरबीआईबैंकिंग
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?