आरबीआई ने शहरी सहकारी बैंकों को मजबूत बनाने के बारे में उपाय सुझाने के लिये समिति गठित की

By भाषा | Updated: February 15, 2021 17:17 IST2021-02-15T17:17:10+5:302021-02-15T17:17:10+5:30

RBI constituted committee to suggest measures to strengthen urban cooperative banks | आरबीआई ने शहरी सहकारी बैंकों को मजबूत बनाने के बारे में उपाय सुझाने के लिये समिति गठित की

आरबीआई ने शहरी सहकारी बैंकों को मजबूत बनाने के बारे में उपाय सुझाने के लिये समिति गठित की

मुंबई, 15 फरवरी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शहरी सहकारी बैकों को मजबूत बनाने के लिये दृष्टिकोण पत्र तैयार करने को लेकर सोमवार को एक समिति गठित की।

आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर एन एस विश्वनाथन की अध्यक्षता वाली समिति शहरी सहकारी बैंकों के मसले के समाधान के लिये उपाय सुझाएगी। साथ ही क्षेत्र में उनकी मजबूत स्थिति के लिये उनकी संभावनाओं का भी आकलन करेगी।

समिति को सौंपे गये नियम एवं शर्तों के अनुसार उसे एक गतिशील और मजबूत शहरी सहकारी बैंक क्षेत्र के लिये दृष्टिोण पत्र तैयार करना है। यह सबकुछ सहयोग के साथ-साथ जमाकर्ताओं के हितों और प्रणाली से जुड़े मुद्दों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।

समिति को अपनी रिपोर्ट आरबीआई को तीन महीने में देनी है।

आठ सदस्यीय समिति में नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक) के पूर्व चेयरमैन हर्ष कुमार भानवाला भी शामिल हैं।

समिति मौजूदा नियामकीय और निगरानी व्यवस्था की भी समीक्षा करेगी और क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिये सुझाव देगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RBI constituted committee to suggest measures to strengthen urban cooperative banks

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे