आरबीआई ने राजीव आहूजा को आरबीएल बैंक का प्रबंध निदेशक, सीईओ नियुक्त करने को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: December 30, 2021 15:35 IST2021-12-30T15:35:39+5:302021-12-30T15:35:39+5:30

RBI approves appointment of Rajeev Ahuja as Managing Director, CEO of RBL Bank | आरबीआई ने राजीव आहूजा को आरबीएल बैंक का प्रबंध निदेशक, सीईओ नियुक्त करने को मंजूरी दी

आरबीआई ने राजीव आहूजा को आरबीएल बैंक का प्रबंध निदेशक, सीईओ नियुक्त करने को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी पद पर राजीव आहूजा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

आहूजा तीन महीने तक या फिर किसी की नियमित नियुक्ति होने तक इस पद पर बने रहेंगे।

बैंक में पिछले कुछ दिनों में काफी गतिविधियां हुई हैं। बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विश्ववीर आहूजा को छुट्टी पर भेज दिया गया वहीं राजीव आहूजा को अंतरिम प्रबंध निदेशक और सीईओ बनाया गया था।

आरबीएल बैंक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘...आरबीआई ने 28 दिसंबर, 2021 के पत्र के जरिये राजीव आहूजा को बैंक का अंतरिम प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किये जाने को मंजूरी दे दी है। यह नियुक्ति 25 दिसंबर, 2021 से तीन महीने या नियमित तौर पर प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त होने, इसमें से जो भी पहले हो, तक लिये की गयी है।’’

आरबीआई ने बैंक के निदेशक मंडल में अपने मुख्य महाप्रबंधक योगेश के दयाल को अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RBI approves appointment of Rajeev Ahuja as Managing Director, CEO of RBL Bank

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे