नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बलदेव प्रकाश को जम्मू-कश्मीर बैंक का अगला प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।
बैंक ने बुधवार को यह जानकारी दी। उनकी नियुक्ति अगले साल से प्रभावी होगी।
बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि आरबीआई ने 26 अक्टूबर, 2021 के पत्र के माध्यम से एमडी और सीईओ के पद पर प्रकाश की नियुक्ति को मंजूरी दी। उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तारीख या 10 अप्रैल 2022, जो पहले हो, से तीन साल के लिए होगी।
बैंक का निदेशक मंडल बलदेव प्रकाश की एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्ति और उनके द्वारा कार्यभार संभालने की तारीख के बारे में अलग से जानकारी देगा।
प्रकाश को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है। वह 1991 में एक परिवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में एसबीआई में शामिल हुए थे और इस समय एसबीआई, मुंबई में मुख्य महाप्रबंधक (डिजिटल और लेनदेन बैंकिंग विपणन विभाग) हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।