रेटगेन का शेयर कारोबार के पहले दिन 20 प्रतिशत टूटा
By भाषा | Updated: December 17, 2021 18:11 IST2021-12-17T18:11:46+5:302021-12-17T18:11:46+5:30

रेटगेन का शेयर कारोबार के पहले दिन 20 प्रतिशत टूटा
नयी दिल्ली, 17 दिसंबर रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज लि. का शेयर शुक्रवार को 425 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 20 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ। कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य के मुकाबले 15 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ सूचीबद्ध हुआ था।
शेयर बीएसई में निर्गम मूल्य से 14.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 364.80 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। इसके बाद दिन में यह 21.38 प्रतिशत की और गिरावट के साथ 334.10 रुपये पर आ गया। आखिर में यह 19.88 प्रतिशत गिरकर 340.50 रुपये पर बंद हुआ।
एनएसई में, यह 360 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ जो निर्गम मूल्य के मुकाबले 15.29 प्रतिशत कम था। इसके बाद यह 20.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 337.55 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,635.11 करोड़ रुपये था।
इस महीने की शुरुआत में रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 17.41 गुना अभिदान मिला था।
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 405-425 रुपये प्रति शेयर था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।