रेअर एंटरप्राइजेज, बोफा सिक्युरिटीज ने जी एंटरटेनमेंट में 225 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
By भाषा | Updated: September 14, 2021 23:24 IST2021-09-14T23:24:52+5:302021-09-14T23:24:52+5:30

रेअर एंटरप्राइजेज, बोफा सिक्युरिटीज ने जी एंटरटेनमेंट में 225 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
नयी दिल्ली, 14 सितंबर जाने माने निवेशक राकेश झुनझुनवाला के रेअर एंटरप्राइजेज लिमिटेड और बोफा सिक्युरिटीज यूरोप एसए ने मंगलवार को खुले बाजार सौदों में जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के 225 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की।
रेअर एंटरप्राइजेज ने थोक सौदों में 220.44 रुपये प्रति शेयर के दाम पर 50 लाख शेयर खरीदे। यह खरीदारी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में की गई। वहीं बोफा सिक्युरिटीज यूरोप एसए ने 236.2 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कंपनी के 48.65 लाख शेयरों की खरीदारी की।
रेअर एंटरप्राइजेज के शेयर सौदों का मूल्य 110.22 करोड़ रुपये रहा जबकि बोफा सिक्युरिटीज यूरोप एस के सौदे का कुल मूल्य 114.92 करोड़ रुपये रहा।
एनएसई में जी एंटरटेनमेंट के शेयर मंगलवार को 40.06 प्रतिशत उछलकर 261.7 रुपये पर बंद हुये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।