विदेशों में तेजी से सोयाबीन, सीपीओ, पामोलीन और बिनौला तेल में सुधार, सोयाबीन तिलहन में गिरावट

By भाषा | Updated: December 7, 2021 19:40 IST2021-12-07T19:40:09+5:302021-12-07T19:40:09+5:30

Rapid improvement in soybean, CPO, palmolein and cottonseed oil abroad, decline in soybean oilseeds | विदेशों में तेजी से सोयाबीन, सीपीओ, पामोलीन और बिनौला तेल में सुधार, सोयाबीन तिलहन में गिरावट

विदेशों में तेजी से सोयाबीन, सीपीओ, पामोलीन और बिनौला तेल में सुधार, सोयाबीन तिलहन में गिरावट

नयी दिल्ली, सात दिसंबर विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच देशभर के तेल-तिलहन बाजारों में मंगलवार को सोयाबीन तेल और सीपीओ एवं पामोलीन तेल कीमतों में सुधार दर्ज हुआ, जबकि मांग प्रभावित होने से सरसों और सोयाबीन तिलहन के भाव में गिरावट आई। बाकी तेल-तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में 3.75 प्रतिशत की तेजी रही, जबकि शिकॉगो एक्सचेंज फिलहाल आधा प्रतिशत तेज है। कल रात शिकॉगो एक्सचेंज 3.50 प्रतिशत मजबूत बंद हुआ था।

सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आश्वस्त किया है कि देश के किसानों के हित में सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) का आयात नहीं होगा। इससे किसानों ने राहत की सांस ली है। डीओसी के आयात को लेकर बने असमंजस के बीच सोयाबीन दाना एवं लूज के भाव गिरावट के साथ बंद हुए। मंत्री के डीओसी आयात नहीं करने संबंधी बयान के बाद अगले कारोबारी सत्र में सोयाबीन दाना और लूज के भाव पर सकारात्मक असर होने की संभावना है। दूसरी ओर शिकॉगो एक्सचेंज के मजबूत होने से सोयाबीन तेल कीमतों में सुधार आया।

उन्होंने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज की तेजी की वजह से सीपीओ और पामोलीन के भाव भी सुधार के साथ बंद हुए। सामान्य कारोबार के बीच मांग कमजोर होने से सरसों तेल- तिलहन कीमतों में भी गिरावट देखी गई।

बाकी तेल-तिलहनों के भाव अपरिवर्तित रहे।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 8,825 - 8,850 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली - 5,900 - 5,985 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,000 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,920 - 2,045 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 17,450 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,685 -2,710 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,765 - 2,875 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 16,700 - 18,200 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,350 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,960 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,810

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,260 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,350 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,870 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 11,700 (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन दाना 6,600 - 6,700, सोयाबीन लूज 6,400 - 6,500 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) 3,850 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rapid improvement in soybean, CPO, palmolein and cottonseed oil abroad, decline in soybean oilseeds

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे