रामको सीमेंट्स का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 519.12 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: October 25, 2021 20:26 IST2021-10-25T20:26:20+5:302021-10-25T20:26:20+5:30

Ramco Cements Q2 net profit Rs 519.12 crore | रामको सीमेंट्स का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 519.12 करोड़ रुपये

रामको सीमेंट्स का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 519.12 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर रामको सीमेंट्स लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि सितंबर में समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ करीब दोगुना से अधिक बढ़कर 519.12 करोड़ रुपये हो गया। इसका कारण टाले गये अतिरिक्त कर के एवज में किये गये प्रावधान की वापसी और बिक्री में वृद्धि होना है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि के दौरान उसने 238.92 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कुल आय 18.6 प्रतिशत बढ़कर 1,510.33 करोड़ रुपये हो गयी। एक साल पहले की अवधि में यह 1,273.47 करोड़ रुपये था।

रैमको सीमेंट्स का कुल खर्च आलोच्य तिमाही में 32.31 प्रतिशत बढ़कर 1,231.60 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में यह 930.85 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘दूसरी तिमाही के दौरान, सीमेंट की बिक्री 27.1 लाख टन रही, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 22.1 लाख टन की बिक्री से 23 प्रतिशत अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ramco Cements Q2 net profit Rs 519.12 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे