ठळक मुद्देजमा राशि पर अधिक ब्याज और डेबिट कार्ड पर विशेष पेशकश दी जायेगी।केरल में परिचालन करने वाले इस बैंक ने कहा कि एक ट्रांसजेंडर अनुकूल या समावेशी श्रम संस्कृति समय की आवश्यकता है।रेनबो खाता समावेशी क्रांति की दिशा में एक बड़ा कदम है।
Rainbow Account: निजी क्षेत्र के ईएसएएफ स्माल फाइनेंस बैंक लिमिटेड ने खास तौर पर ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए ‘रेनबो खाते’ की सुविधा शुरू की है। बैंक ने जारी एक बयान में कहा कि इस सुविधा के तहत जमा राशि पर अधिक ब्याज और डेबिट कार्ड पर विशेष पेशकश दी जायेगी।
केरल में परिचालन करने वाले इस बैंक ने कहा कि एक ट्रांसजेंडर अनुकूल या समावेशी श्रम संस्कृति समय की आवश्यकता है और रेनबो खाता समावेशी क्रांति की दिशा में एक बड़ा कदम है। गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वर्ष 2015 में बैंकों को अपने सभी फॉर्म और आवेदन पत्रों में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए एक अलग कॉलम ‘थर्ड जेंडर’ शामिल करने का निर्देश दिया था।