रेलवे के सार्वजनिक उपक्रम ने ‘रोल-ऑफ, रोल-ऑन’ सेवा के लिये निजी कंपनियों को आमंत्रित किया

By भाषा | Published: February 22, 2021 09:12 PM2021-02-22T21:12:40+5:302021-02-22T21:12:40+5:30

Railway PSU invites private companies for 'roll-off, roll-on' service | रेलवे के सार्वजनिक उपक्रम ने ‘रोल-ऑफ, रोल-ऑन’ सेवा के लिये निजी कंपनियों को आमंत्रित किया

रेलवे के सार्वजनिक उपक्रम ने ‘रोल-ऑफ, रोल-ऑन’ सेवा के लिये निजी कंपनियों को आमंत्रित किया

नयी दिल्ली, 22 फरवरी रेलवे के सार्वजनिक उपक्रम डीएफसीसीआईएल ने मालगाड़ियों के लिये अलग से पश्चिमी गलियारे पर गुजरात के पालनपुर और हरियाणा के रेवाड़ी के बीच ‘रोल-ऑफ, रोल-ऑन (रोरो) सेवा शुरू करने को लेकर निविदा जारी कर निजी कंपनियों को जुड़ने के लिये आमंत्रित किया है।

रेलवे की रो-रो सेवा के तहत वैगन में सामान ले जाने के बजाय माल लदे ट्रकों और दूसरे वाहनों की ढुलाई की जाती है। उन्हें निश्चित जगह पर उतारा जाता है, जहां से संबंधित वाहन के चालक उसे गंतव्य तक पहुंचाते हैं।

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (डीएफसीसीआईएल) ने 16 फरवरी को अनुरोध प्रस्ताव जारी किया। इसमें कहा गया है कि विजेता बोलीदाता को एक साल तक 714 किलोमीटर मार्ग पर माल से लदे ट्रकों की ढुलाई का अधिकार होगा।

दस्तावेज के अनुसार इसमें सामानों से लदे 45 ट्रकों के साथ पश्चिमी क्षेत्र में मालगाड़ियों के लिये अलग गलियारे में 900 फेरे यानी आवाजाही शामिल होगी।

इसमें कहा गया है कि अनुबंध का आधार मूल्य 81 करोड़ रुपये है। यह इस आकलन पर आधारित है कि प्रत्येक ‘ट्रिप’ से 9 लाख रुपये की कमाई होगी।

रो-रो सेवा से कार्बन उत्सर्जन में कमी के साथ 66,000 डीजल चालित ट्रकों की भीड़ कम होगी जो पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश जाते समय दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों से हर दिन गुजरते हैं।

अधिकारियों ने कहा कि ट्रक परिचालकों के लिये यह व्यवस्था फायदेमंद है। सामानों का परिवहन सुरक्षित और तेजी से हो सकेगा। साथ ही डीजल और मानव घंटों की बचत होगी। इससे प्रदूषण का स्तर भी कम होगा।

इस सेवा की शुरुआत 2017 में तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने की थी। हालांकि तकनीकी कारणों से यह सफल नहीं हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Railway PSU invites private companies for 'roll-off, roll-on' service

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे