चुनाव से पहले तोहफा, कर्पूरीग्राम स्टेशन पुनर्विकास-रोड अंडर ब्रिज निर्माण कार्य का शिलान्यास, समस्तीपुर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
By एस पी सिन्हा | Updated: July 7, 2025 16:53 IST2025-07-07T16:52:24+5:302025-07-07T16:53:21+5:30
पूर्व मध्य रेल के जनरल मैनेजर, सोनपुर मंडल के डीआरएम और दरभंगा से भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर भी निरीक्षण के दौरान रेल मंत्री के साथ मौजूद रहे।

file photo
पटनाः केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सोमवार को पटना पहुंचे। जहां पटना एयरपोर्ट पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं जब रेल मंत्री से पूछा गया कि बिहार में विकास हो रहा है तो उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट देख कर ही पता लग रहा है। अपने दौरे के क्रम में अश्विनी वैष्णव ने बिहार के कई रेलवे स्टेशनों का औचक निरीक्षण किया। यह दौरा पटना से शुरू होकर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और सोनपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों तक पहुंचा। दौरे के दौरान उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। पूर्व मध्य रेल के जनरल मैनेजर, सोनपुर मंडल के डीआरएम और दरभंगा से भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर भी निरीक्षण के दौरान रेल मंत्री के साथ मौजूद रहे।
रेल मंत्री ने लगभग 10 बजे हाजीपुर जंक्शन का दौरा किया और उसके बाद दीघा घाट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए कर्पूरीग्राम स्टेशन की ओर रवाना हुए। दीघा घाट स्टेशन पर अधिकारियों ने लकड़ी की सीढ़ी से ट्रेन में चढ़ने की व्यवस्था की थी, लेकिन रेल मंत्री ने इसे अस्वीकार कर दिया और आम यात्रियों की तरह खुद ट्रेन कोच में चढ़कर निरीक्षण किया।
समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम स्टेशन पर मंत्री ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और स्टेशन पुनर्विकास तथा रोड अंडर ब्रिज निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने यात्री सुविधाओं और स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों का फील्ड निरीक्षण कर जमीनी हकीकत की जानकारी भी ली। साथ ही रेल मंत्री मुजफ्फरपुर में अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा किया।
रेल मंत्री मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि रेल मंत्री का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 18 जुलाई को प्रस्तावित मोतिहारी दौरे की तैयारियों के मद्देनजर है। पीएम मोदी मोतिहारी में रेलवे की कई परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।
जिसके लिए कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रेल मंत्री के दौरे को लेकर सभी संबंधित जंक्शनों पर पहले से ही सुरक्षा और चौकसी के विशेष इंतजाम किए गए थे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले रेलमंत्री का दौरा अहम माना जा रहा है।


