भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन दुनिया इन दिनों सुर्खियों में हैं। खबरों की मानें तो वह बैंक आफ इंग्लैंड के गवर्नर बन सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन की सरकार इस पद के लिए उम्मीदवारों की तलाश कर रही है। जिसमें रघुराम राजन का नाम भी आ रहा है।
कनाडा में जन्में मार्क कार्ने इंग्लैंड के केंद्रीय बैंक के गवर्नर हैं। उनका अगले साल कार्यकाल पूरा हो जाएगा।उन्होंने 2013 में पहली बार उन्होंने विदेशी गवर्नर के रूप में यह पद संभाला था। ऐसे में अगर अब रघुराम राम राजन को ये कमान मिलती है तो इस बार फिर विदेशी अर्थशास्त्री को कमान मिलेगी।
पूर्व विदेश सचिव जयशंकर TATA समूह में मिली प्रमुख की जगह, एन चंद्रशेखरन को करेंगे रिपोर्ट
इस वक्त शिकागो में रह रहे राजन मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। यूनाइटेड किंगडम के चांसलर फिलिप हैमंड बैंक ऑफ इंग्लैंड के अगले गर्वनर का चयन कर रहे हैं। फाइनैंशल टाइम्स के आर्टिकल के मुताबिक, यूके के चांसलर ने कहा है कि वह उम्मीदवारों की तलाश शुरू कर चुके हैं। उन्होंने वॉशिंगटन में इंटरनैशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) की मीटिंग में भी इसका प्रयास किया और दूसरे प्लैटफॉर्म्स से भी इसकी तलाश कर रहे हैं।
नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा हुए रिकॉर्ड जाली नोट, संदिग्ध लेन-देन में 480% इजाफा
ऐसे में खबरों की मानें तो आर.बी.आई. के पूर्व गवर्नर और यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो में प्रोफेसर रघुराम राजन, मेक्सिकन सेंट्रल बैंक के पूर्व चीफ अगस्टिन कार्सटेन्स के नाम संभावित कैंडिडेट्स में शामिल हैं। जिसमें रघुराम का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है। ऐसा पहली बार होगा जब कोई भारती अर्थशास्त्री इस पद को संभालेगा।