पूर्व विदेश सचिव जयशंकर TATA समूह में मिली प्रमुख की जगह, एन चंद्रशेखरन को करेंगे रिपोर्ट

By भाषा | Published: April 24, 2018 05:20 AM2018-04-24T05:20:40+5:302018-04-24T05:20:40+5:30

नई भूमिका में जयशंकर टाटा समूह के वैश्विक कॉरपोरेट मामलों तथा अंतरराष्ट्रीय रणनीति विकास का काम देखेंगे। टाटा संस के अंतरराष्ट्रीय कार्यालय उन्हें रिपोर्ट करेंगे। 

Ex-Foreign Secretary Jayashankar is now founder at TATA group | पूर्व विदेश सचिव जयशंकर TATA समूह में मिली प्रमुख की जगह, एन चंद्रशेखरन को करेंगे रिपोर्ट

पूर्व विदेश सचिव जयशंकर TATA समूह में मिली प्रमुख की जगह, एन चंद्रशेखरन को करेंगे रिपोर्ट

नई दिल्ली, 24 अप्रैल: टाटा संस ने पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को टाटा समूह का अध्यक्ष, वैश्विक कॉरपोरेट मामले नियुक्त किया है। कंपनी ने बयान में कहा कि जयशंकर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को रिपोर्ट करेंगे। बयान में कहा गया है कि नई भूमिका में जयशंकर टाटा समूह के वैश्विक कॉरपोरेट मामलों तथा अंतरराष्ट्रीय रणनीति विकास का काम देखेंगे। टाटा संस के अंतरराष्ट्रीय कार्यालय उन्हें रिपोर्ट करेंगे। 

जयशंकर जनवरी , 2015 से जनवरी , 2018 के दौरान विदेश सचिव रहे। वह टाटा की कंपनियों के वैश्विक स्तर पर विभिन्न देशों में अपनी कारोबारी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए काम करेंगे। 

उनकी नियुक्ति पर चंद्रशेखरन ने कहा, 'उनका गहन अनुभव और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर उनका ज्ञान समूह के लिए काफी मूल्यवान होगा। हम वैश्विक स्तर पर अपने ब्रांड को मजबूत करने पर काम करेंगे।' जयशंकर 1977 में भारतीय विदेश सेवा से जुड़े थे। वह सिंगापुर में उच्चायुक्त, चीन और अमेरिका में भारत के राजदूत भी रह चुके हैं। 

Web Title: Ex-Foreign Secretary Jayashankar is now founder at TATA group

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे