लाइव न्यूज़ :

रघुराम राजन ने पूछा, "अडानी समूह में भारी निवेश करने वाली मॉरीशस के कंपनियों की जांच क्यों नहीं की SEBI ने"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 06, 2023 9:16 AM

रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने अडानी विवाद में SEBI की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए पूछा है कि आखिर SEBI ने अभी तक  टैक्स हेवन मॉरीशस के रजिस्टर्ड उन फंडिंग कंपनियों के स्वामित्व की जांच क्यों नहीं की, जो अकेले अडानी समूह में अपनी पूंजी का 90 फीसदी निवेश कर रहे थे।

Open in App
ठळक मुद्देरिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने अडानी विवाद में SEBI की कार्यशैली पर उठाये सवाल SEBI ने मॉरीशस के चार कंपनियों द्वारा अडानी समूह में किये गये भारी निवेश की जांच क्यों नहीं कीनिजी कारोबार और पारिवारिक कंपनियों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए लेकिन एकाधिकार गलत है

दिल्ली: रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने अडानी विवाद में गंभीर सवाल खड़े करते हुए पूछा है कि आखिर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने अभी तक मॉरीशस के उन चार कंपनियों के निवेश और उनके स्वामित्व की जांच क्यों नहीं की, जिनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने अडानी समूह के शेयरों में अपनी 90 फीसदी की हिस्सेदारी यानी 6.9 बिलियन डॉलर का निवेश किया है।

राजन ने कहा कि एलारा इंडिया ऑपर्च्युनिटीज फंड, क्रेस्टा फंड, एल्बुला इनवेस्टमेंट फंड और एपीएमएस इनवेस्टमेंट की ओर से हो रहे अडानी समूह में भारी निवेश को पिछले कुछ वर्षों से संदेह की निगाह से देखा जा रहा था और ऐसा आरोप लगा था कि ये शेल कंपनियां हो सकती हैं।

ये कंपनियां जनवरी 2023 में उस समय एक बार फिर चर्चा में आईं, जब अमेरिका के शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग समूह ने आरोप लगाया कि अडानी समूह ने अपने शेयर के भाव बढ़ाने के लिए ऑफशोर शेल कंपनियों का इस्तेमाल किया है। अडानी ग्रुप ने बार-बार सभी आरोपों का खंडन किया है।

रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर ने पूछा, "यह मुद्दा सरकार और उद्योग के बीच गैर-पारदर्शी लिंक को दर्शाता है। आखिर SEBI ने अभी तक  टैक्स हेवन मॉरीशस के रजिस्टर्ड उन फंडिंग कंपनियों के स्वामित्व की जांच क्यों नहीं की, जो अकेले अडानी समूह में अपनी पूंजी का 90 फीसदी निवेश कर रहे थे क्योंकि उन कंपनियों का स्ट्रक्चर बेहद संदिग्ध है। आखिर जांच एजेंसियों को किस तरह के मदद की जरूरत है?''

राजन ने पीटीआई को दिये एक ईमेल इंटरव्यू में कहा कि निजी कारोबार और पारिवारिक कंपनियों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए लेकिन उसमें भी सभी के लिए समान अवसर होने चाहिए, ऐसा न हो किसी एक अवसर मिले और बाजार में उसका एकाधिकार हो जाए।

यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के स्कूल ऑफ बिजनेस से गधुराम राजन ने कहा, "किसी औद्योगिक समूह के पास बाजार का एकाधिकार हो जाए यह किसी भी देश के लिए बेहतर नहीं है। सरकार व्यवसायों को उनके कौशल के आधार पर फलने-फूलने दें न कि संबंधों के आधार पर।"

मालूम हो कि इस साल की 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च ने एक रिपोर्ट जारी करके अडानी समूह पर स्टॉक के हेरफेर और अन्य तरह की वित्तिय अनियमितताओं का आरोप लगाया। हिंडनबर्ग रिसर्च ने आरोप लगाया था कि अडानी समूह के स्टॉक की कीमतों को बढ़ाने के लिए कई शेल कंपनियों का उपयोग किया। वहीं अडानी समूह ने हिंडनबर्ग के सभी आरोपों का खंडन किया था और उन्हें "दुर्भावनापूर्ण" "आधारहीन" और "भारत पर सुनियोजित हमला" बताया था।

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी बीते गुरुवार को SEBI को आदेश दिया कि वो अडानी समूह द्वारा शेयर की कीमत में हेरफेर के आरोपों की जांच दो महीने के भीतर जांच करने रिपोर्ट कोर्ट में पेश करें। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व जज एएम सप्रे की अगुवाई में 6 सदस्यी एक विशेष कमेटी बनाई है, जो भारतीय निवेशकों की सुरक्षा की जांच करेंगी।

टॅग्स :रघुराम राजनभारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी)Adani Enterprisesसुप्रीम कोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारAdani Group-Norway Central Bank: अडाणी समूह की बंदरगाह एपीएसईजेड को झटका, नॉर्वे के केंद्रीय बैंक ने बाहर किया, जानें क्या दिया रीजन

भारतब्लॉग: तकनीक के उपयोग से मुकदमों के शीघ्र निपटारे में मदद मिलेगी

भारतNCBC Punjab and West Bengal: पंजाब-पश्चिम बंगाल में रोजगार आरक्षण कोटा बढ़ाने की सिफारिश, लोकसभा चुनाव के बीच एनसीबीसी ने अन्य पिछड़ा वर्ग दिया तोहफा, जानें असर

भारतसुप्रीम कोर्ट से ईडी को लगा तगड़ा झटका, कोर्ट ने कहा- 'विशेष अदालत के संज्ञान लेने के बाद एजेंसी नहीं कर सकती है गिरफ्तारी'

भारतLok Sabha Elections 2024: "अमित शाह ने केजरीवाल की जमानत पर बयान देकर सुप्रीम कोर्ट की मंशा पर सवाल खड़ा किया है", कपिल सिब्बल ने गृह मंत्री की टिप्पणी पर किया हमला

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारRoad vehicle speed: माइक्रोवेव डॉपलर रडार उपकरण को लेकर सरकार ने मांगे सुझाव, जानें वजह

कारोबारEPF claim settlement: क्लेम सेटलमेंट नियमों में EPFO ने किया बड़ा बदलाव, अब नॉमिनी को आधार कार्ड के बिना भी मिलेगी पीएफ की रकम

कारोबारAI Jobs: दुनिया के तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक भारत, रेड हैट सीईओ मैट हिक्स ने कहा- एआई पर अगर ठीक से काम हो तो मूल्य सृजन होगा और नए उद्योग को जन्म...

कारोबारStock Market Mutual Fund: भारतीय शेयर पर विश्वास, 16 मई 2024 तक 1.3 लाख करोड़ रुपये का निवेश, देखें साल दर साल आंकड़े

कारोबारPublic Sector Banks: 15.94 प्रतिशत रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सभी को पीछे छोड़ा, एसबीआई, पीएनबी, बीओआई और बीओबी देखते रह गए, देखें आंकड़े