भारतीय गुणवत्ता परिषद ने ओएनडीसी परियोजना के लिए विशेषज्ञों की टीम गठित की
By भाषा | Updated: October 26, 2021 17:11 IST2021-10-26T17:11:25+5:302021-10-26T17:11:25+5:30

भारतीय गुणवत्ता परिषद ने ओएनडीसी परियोजना के लिए विशेषज्ञों की टीम गठित की
नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) ने प्रस्तावित परियोजना - डिजिटल कॉमर्स के लिए मुक्त नेटवर्क (ओएनडीसी) को साकार करने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम गठित की है, जिसमें कई छोटे तथा मझोले उद्यमों को शामिल किया गया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने इस परियोजना की शुरुआत की है, जिसका मकसद डिजिटल या ई-कॉमर्स को एक मंच पर आधारित मॉडल से एक खुले नेटवर्क में विकसित करना है।
जैसे कि यूपीआई डिजिटल भुगतान के लिए डोमेन है, वैसे ही ओएनडीसी को भारत में ई-कॉमर्स के लिए तैयार किया जाएगा है। ओएनडीसी खरीदारों और विक्रेताओं को डिजिटल नेटवर्क के माध्यम से लेनदेन करने में सक्षम बनाएगा, चाहे वे किसी भी मंच या ऐप का उपयोग करें।
सरकार ने ओएनडीसी को अपनाने में तेजी लाने के लिए आवश्यक कदमों पर इन्फोसिस के नंदन नीलेकणि और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ आर एस शर्मा सहित नौ सदस्यीय सलाहकार परिषद का गठन किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।